MP News: जबलपुर में गुरुवार की दोपहर आधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा हो गया। कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट होने से 1 कर्मचारी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह कबाड़ रायपुर के एक ठेकेदार से खरीदा गया था। जिसकी पेटी में आर्मी के डिफ्यूज बम थे। दोपहर के समय एक कर्मचारी इस पेटी को उठाकर दूसरे स्थान पर रख रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

हादसे को लेकर जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया, कि गोदाम मालिक कपिल जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में गोदाम मालिक ने बताया कि एक दिन पहले ही बुधवार को कबाड़ रायपुर से ट्रक में भरकर लाया गया था। फिलहाल बम स्क्वायड की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।

रायपुर के कबाड़ व्यपारी से खरीदा था सामान
गोदाम मालिक से पूछताछ के बाद जबलपुर पुलिस अब रायपुर के कबाड़ ठेकेदार से संपर्क कर रही है। पुलिस की टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पेटी कॉन्ट्रैक्ट में आखिर कैसे आर्मी के डिफ्यूज बमों को बेचा जा रहा है। इसका खुलासा पूछताछ के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है। मौके पर सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।

पेटी रखते समय हुआ ब्लास्ट
इस हादसे के समय काफी कर्मचारी परिसर के अंदर नहीं थे, इसलिए बहुत बड़ा हादसा टल गया। गोदाम के कर्मचारियों ने बताया कि एक कर्मचारी राजा चौधरी कबाड़ से भरी पेटी को एक स्थान से दूसरे स्थान रख रहा था, उसी दौरान ब्लास्ट हो गया। धमाके की तेज आवाज सुनकर सभी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि ब्लास्ट हो गया। आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। गंभीर हालत में कर्मचारी को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।