Indira Gandhi statue in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर बुलडोजर चलवाए जाने से कांग्रेस में आक्रोश है। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घटना की निंदा की है। साथ ही कहा, इंदिरा जी की प्रतिमा को उचित जगह पर ससम्मान स्थापित न किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
वीडियो देखें...
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुंदन मालवीय ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि सरपंच पति भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। जिम्मेदारों के खिलाफ धनगांव एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। घटना से पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया है।
सरपंच मनीषा वर्मा ने कहा, इंदिरा जी प्रतिमा को सम्मान ग्राम पंचायत भवन में रखवाया गया है। उनके पति व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद ने कहा, इंदिरा जी का अपमान हम लोग क्यों करेंगे। उनकी प्रतिमा गांव में 40 साल से लगी है। अब वहां टू लेन सीसी सड़क बन रही है। इसलिए पंचायत भवन और प्रतिमा का पेडस्थल को तोड़ा गया है। टूट नहीं रहा था, इसलिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। नया पंचायत भवन बनेगा तो इंदिरा जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
जीतू पटवारी व उमंग सिंघार ने जताई नाराजगी
मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी नाराजगी जताई है। जीतू पटवारी ने X पर लिखा, प्रतिमाएं हटाई जा सकती हैं, नाम मिटाएं जा सकते हैं, लेकिन जन-जन के मन से देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृतियों को मिटाने में कामयाबी कभी नहीं मिलने वाली। जबकि उमंग सिंघार ने लिखा, कांग्रेस आंदोलन करेगी।