Logo
MP Suicide Case:  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और ग्वालियर में शुक्रवार (13 दिसंबर) को सुसाइड के दो बड़े मामाले सामने आ आए हैं। छिंदवाड़ा में भाजपा नेता कन्हैया राम रघुवंशी और ग्वालियर में कांग्रेस नेता अमर सिंह माहौर ने आत्महत्या कर ली।

MP Suicide Case:  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और ग्वालियर में सुसाइड के दो बड़े मामाले सामने आ आए हैं। छिंदवाड़ा में भाजपा नेता कन्हैया राम रघुवंशी और ग्वालियर में कांग्रेस नेता अमर सिंह माहौर ने आत्महत्या की है। कन्हैया राम रघुवंशी पूर्व नपाध्यक्ष और अमर सिंह GDA के पूर्व अध्यक्ष थे। इनकी मौत से हर कोई हैरान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कन्हैया राम रघुवंशी ने खुद को मारी गोली 
छिंड़वाड़ा
में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया राम रघुवंशी (Kanhaiya Ram Raghuvanshi) ने खुद को कमरे में बंद शूट कर लिया। कमरे से गोली की आवाज सुन परिजन दौड़े और दरवाजा तोड़कर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

आत्महत्या की वजह तालाश रही पुलिस 
छिंदवाड़ा ASP अवधेश प्रताप सिंह ने 70 वर्षीय बीजेपी नेता कन्हैया राम रघुवंशी ने सुबह 10.30 बजे सुसाइड किया है। कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में फंदे से लटके मिले GDA के पूर्व उपाध्यक्ष अमर सिंह माहौर, जानें मौत की वजह 

कौन थे अमर सिंह माहौर? 
ग्वालियर के कांग्रेस नेता अमर सिंह माधवगंज थाना (Madhavganj Police Station) क्षेत्र में रहते थे। वह पेशे से एडवोकेट, ग्वालियर विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष और ग्वालियर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष (Congress Working President) भी रहे हैं। सुसाइड क्यों किया इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन पुलिस अब तक स्पष्ट वजह नहीं बता पाई। 

5379487