Logo
सीएम मोहन यादव ने कौन बनेगा करोड़पति शो में 50 लाख रुपए जीतने वाले बंटी वाडिया का सम्मान किया। साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट किया है

Bhopal News: रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा के खालवा में जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा, 'आकांक्षा योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जैसे- जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन), नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट), एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइेंस) और क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) के लिए फ्री कोचिंग फैसिलिटी प्रदान की जा रही है। स्टूडेंट्स प्रदेश के 5 बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में फ्री कोचिंग कर सकेंगे।' CM ने कहा, 'जिन बच्चों की पूरी व्यवस्था करना है, मैं यहीं से घोषणा करता हूं कि कोचिंग क्लास में जाना, आपका पैसा हमारी सरकार भरेगी।'

KBC में 50 लाख जीतने वाले बंटी वाडिया का सम्मान
सीएम मोहन यादव ने कौन बनेगा करोड़पति शो में 50 लाख रुपए जीतने वाले बंटी वाडिया का सम्मान किया। साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट किया है।' बता दें, बंटी घर में ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की। जब केबीसी के लिए सिलेक्ट हुए, तो बैंक अकाउंट में सिर्फ 240 रुपए ही थे।

70 छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप
जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बताया कि राज्य सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना की प्रारंभ तिथि से अब तक 70 स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई के लिए सिलेक्ट किए जा चुके हैं। इन स्टूडेंट्स में से 5 का खालवा समारोह में सम्मान किया गया।

5379487