भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन पहुंचे। सीएम कोठी रोड पर राहगीरी आनंदोत्सव में शामिल हुए। मौज-मस्ती में डूबे लोगों को सीएम ने तिल के लड्‌डू बांटे। सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी। 'गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो...भजन गाया। सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी...सॉन्ग पर थिरके तो डमरू भी बजाया। राहगीरी आनंदोत्सव' में पारंपरिक खेलों के साथ मनोरंजक कार्यक्रम हुए।

अंटी (कंचे), रस्सीकूद, बोरा दौड़, सितोलिया जैसे खेल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी और मालवी नृत्य, गरबा, कथा सागर, अखाड़ा प्रदर्शन, एरोबिक, योग, बॉडी बिल्डिंग, मलखंभ प्रदर्शन भी हुआ। इस आनंदोत्सव में विदेशी सैलानी भी शामिल हुए। उन्होंने जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए कहा कि 22 जनवरी को हम पूरे भारत के साथ सेलिब्रेट करेंगे।

आनंदोत्सव में पारंपरिक खेलों के साथ मनोरंजक कार्यक्रम भी हुए...