Invest MP interactive session: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार 25 जुलाई को कोयम्बटूर में उद्योगपतियों से संवाद किया। इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सत्र में मप्र सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति, नवाचार और सतत् विकास से अवगत कराते हुए निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। सेसन में साउथ के 30 से ज्यादा उद्योगपतियों ने 2500 करोड़ के निवेश पर सहमति जताई है। तीन औद्योगिक समूहों ने सरकार के साथ  MOU साइन भी किया है। 

कोयम्बटूर में MP सरकार के साथ 3 MOU साइन  

  • मध्य प्रदेश सरकार और इंडियन कॉटन कारपोरेशन के बीच एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत मप्र में एफआईएस कॉटन के उत्पादन और इसके रकबे को बढ़ावा देने के लिए नॉलेज और तकनीक शेयर की जाएगी। 
  • मध्य प्रदेश सरकार एवं त्रिपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन के बीच दूसरा एमओयू साइन हुआ है। इसके तहत मप्र में स्किल्ड मैनपॉवर की उपलब्धता को बढ़ाने और टैक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करने के लिए नॉलेज शेयर किया जाएगा। 
  • मध्य प्रदेश सरकार और साउथ इंडिया मिल्स एसोसिएशन- कॉटन की खेती को बढ़ाना देने एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट शेयरिंग के लिए एमओयू साइन किया गया है। 

कोयम्बटूर में MP सरकार को मिले प्रमुख निवेश प्रस्ताव 

कंपनी सेक्टर निवेश राशि संभावित रोजगार
एससीएम गारमेंट गारमेंट 180 करोड़ 2000
ट्रीवीट्रॉन हेल्थकेयर एण्ड मेडिकल डिवाइस 100 करोड़ 100
वंडरला टूरिज्म 300 करोड़ 1000
एसकेएल ग्रुप गारमेंट 200 करोड़ 1000
कल्पना मिल्स गारमेंट 347 करोड़ 1500
शंकर आई हॉस्पिटल हेल्थकेयर    

 

  • सेशन में 1200 से अधिक प्रतिनिधियों और 20 से अधिक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें त्रिपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (TEA), द सदर्न इंडियन मिल्स एसोसिएशन (SIMA), द साउथ इंडिया स्पिनर्स एसोसिएशन (SISPA), इण्डियन कॉटन फेडरेशन, द सदर्न इंडिया इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIEMA), अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, इण्डियन टेक्सप्रेनर्स फेडरेशन प्रमुख हैं।
  • सेशन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन (DIPIP), पर्यटन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME), साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं पर प्रेजेन्टेशन दिए गए।
  • सीएम मोहन यादव ने केपीआर ग्रुप, शक्ति ग्रुप, केजी डेनिम, लक्स इंडस्ट्रीज़, बॉश्च सॉफ्टवेर, वंडरला हॉलीडेज़, शंकरा आई हॉस्पिटल्स, त्रिवित्रोन समेत 30 से अधिक उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। जिसमें 2500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। 

बेस्ट कॉर्प फैक्ट्री का अवलोकन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, दक्षिण भारतीय उद्योगपति मध्यप्रदेश में औद्योगिक इकाइयां शुरू कर सहूलियतों का लाभ लें। इससे मध्यप्रदेश में लोगों के लिए रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे। सीएम ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थानीय बेस्ट कॉर्प फैक्ट्री का अवलोकन किया। कहा, तमिलनाडु के मध्यप्रदेश के लिए औद्योगिक दृष्टि से विकास की संभावनाओं को साकार करने में इंडस्ट्रियल बेल्ट में दौरा किया है। निश्चित ही इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे।