CM Mohan Yadav Satna Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चित्रकूट दौरे पर थे। रविवार सुबह उन्होंने कामतानाथ मंदिर में दर्शन कर कामदगिरि की परिक्रमा की। इस दौरान सीएम का अनूठा अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने यहां अदरक की चाय बनाकर लोगों को पिलाया। साथ ही छोटे बच्चों संग फोटो खिंचवाई। स्थानीय दुकानदारों से खिलौने खरीदकर बच्चों को भेंट किए। सीएम ने कहा, चित्रकूट का विकास अयोध्या की तर्ज पर करेंगे।
पवित्र धाम #चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अनोखा अंदाज... चाय बनाकर लोगों को पिलाई@DrMohanYadav51#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश pic.twitter.com/MXUKs39GYs
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 27, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार शाम परिवार के साथ चित्रकूट पहुंचे थे। वहां मंदाकिनी तट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय रामलीला उत्सव में शामिल है। चित्रकूट में रात्रि विश्राम करने के बाद सीएम सुबह कामतानाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान सहयोगी स्टाफ और पार्टी पदाधिकारी भी थे। कामदगिरी परिक्रमा के दौरान सीएम मोहन यादव एक चाय दुकान पर रुक गए। वहां उन्होंने खुद से चाय बनाई और सभी को पिलाया। वहां मौजूद लोगों ने सीएम के इस सरल और सहज स्वभाव की खूब तारीफ की।
सीएम मोहन यादव परिक्रमा पथ पर आगे बढ़ ही रहे थे कि यूपी के रायबरेली से धार्मिक टूर पर आए बच्चे दिख गए। मुख्यमंत्री उनके पास पहुंचे और जानकारी लेने लगे। इतना नहीं बच्चों संग फोटो खिंचाई और पास में लगी दुकान से चश्मे-खिलौने खरीकर भेंट किए। सीएम से उपहार पाकर बच्चों का चेहरा खिल उठा।
आज चित्रकूट में स्थानीय उत्पाद खरीद कर ऑनलाइन पेमेंट किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 27, 2024
कैश नहीं, अब कैशलेस पेमेंट बना सशक्त भारत का आधार, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वप्न हो रहा साकार।@narendramodi#VocalForLocal pic.twitter.com/Og8D6DUUPQ
वोकल फॉर लोकल' के समर्थन की अपील
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान चित्रकूट के विकास और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की बात कही। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया है। इस दौरान सीएम ने शिल्पकारों और दुकानदारों से दिवाली के लिए सामान खरीदा और डिजिटल पेमेंट किया। साथ ही प्रदेशवासियों से 'वोकल फॉर लोकल' के समर्थन की अपील की।