Logo
CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कई बड़े ऐलान किए। सीएम ने पुलिस थानों में से विमुक्त समाज के अपराधियों की सूची हटाने के निर्देश दिए। सीएम ने नाथ समुदाय से शव के अंतिम संस्कार करने के तरीके में सुधार के लिए कहा।

CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को रविंद्र भवन में विमुक्त दिवस पर हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम मोहन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। घुमंतू और अर्ध-घुमंतू कल्याण विभाग की प्रदर्शनी भी देखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कई बड़े ऐलान किए। सीएम ने कहा कि थानों में विमुक्त समाज के लोगों को अपराधी बताकर, जो सूची लगाई गई है, वो हटवा दी जाएगी।

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को बदलने की जरूरत 
सीएम मोहन यादव ने कहा कि नाथ समुदाय में मृत्यु के बाद दफनाने और समाधि बनाने की जो परंपरा है, उसमें सुधार की जरूरत है। आप समाधि बना देते हो, लोग चादर चढ़ा देते हैं। इसके बाद परेशानी हमें होती है। पुरखे हमारे हैं और समाधि पर चादर चढ़ाकर फायदा कोई और ले लेते हैं। इसे समाज को ध्यान में रखना होगा। 

जनगणना की जाएगी 
सीएम ने कहा कि प्रमाणपत्र जारी करके जनगणना की जाएगी। जाति प्रमाणपत्र के लिए मूल स्थान को प्राथमिकता दी जाएगी। विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ वर्ग में, जो जाति शामिल नहीं हैं, उन जातियों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा। इन खास पिछड़ी जातियों के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: रात 12 के बाद नहीं खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट: इंदौर-भोपाल में कलेक्टर के आदेश, निगरानी के निर्देश

मांगलिक भवन के लिए 20 लाख देने की घोषणा 
सीएम ने कहा कि श्मशान की कमी को पूरा किया जाएगा। पुलिस, सेना अग्नीवीर के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था इस समाज के युवक और युवतियों के लिए की जाएगी। संभागीय स्तर पर केंद्र खोलने पर भी विचार किया जाएगा। सीएम ने मांगलिक भवन के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। 

5379487