CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार (5 जनवरी) को उज्जैन और इंदौर दौरे पर हैं। उज्जैन में सीएम का अनोखा अंदाज देखने को मिला। राहगीरी आनंदोत्सव पहुंचे सीएम का सिख समाज के सदस्यों ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया। सीएम ने राहगीरी में लाठी घुमाकर करतब दिखाए। पंजा लड़ाया और घोड़े की सवारी भी की। मोहन यादव ने एक फूड स्टॉल पर जाकर मुंह भी मीठा किया।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav attends the 'Run For Good Health' marathon event organised in Ujjain. pic.twitter.com/TioRX6o3JR
— ANI (@ANI) January 5, 2025
बच्चों ने पारंपरिक नृत्य की झलकियां पेश की
उज्जैन में रविवार सुबह 5 बजे घंटी, झांझ, मंजीरे की धुन के साथ राहगीरी की शुरुआत हुई। डमरू बजाते हुए लोग भजन-कीर्तन करते हुए कोठी रोड पहुंचे। कोठी रोड पर एक किमी रास्ते को सजाया। यहां राहगीरी कार्यक्रम हुआ। बच्चों और लोगों ने एरोबिक्स, योग, डांस और गीतों के साथ पारंपरिक खेलों में हिस्सा लिया। बच्चों ने कोठी रोड सड़क पर पारंपरिक नृत्य की झलकियां पेश की गईं। राहगीरी आनंदोत्सव के मंच पर युवाओं ने एरोबिक्स किया। यहां 40 से ज्यादा स्टॉल्स लगे हैं। लोगों ने फूड आइटम्स का लुत्फ भी उठाया।
'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल'
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 5, 2025
आज उज्जैन के दूधतलाई गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में सहभागिता कर मत्था टेका और जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश सरकार… pic.twitter.com/g35Nx5ore0
सीएम राइज विद्यालय का लोकार्पण करेंगे
विक्रम विश्वविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम 'डेयरी टेक्नोलॉजी के संदर्भ में संगोष्ठी' होगी। संगोष्ठी में सीएम मोहन यादव शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण के लिए प्रधानाध्यापक, प्राचार्य अधिकारी के प्रथम दल को सिंगापुर के लिए फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे। इसके बाद सीएम बड़नगर में सीएम राइज विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। शाम को तृतीय अखिल भारतीय सारस्वत सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद इंदौर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री इंदौर में ड्रोन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।