भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाघाट में 'लाड़ली बहनों' को बड़ी खुशखबरी दी। सीएम मोहन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है। कोई योजना बंद नहीं होगी। जिन योजनाओं के माध्यम से माता और बहनों की जिंदगी में उजाला आता है। निश्चित रूप से ऐसी योजना को कैसे बंद कर सकते हैं? सीएम ने आगे कहा कि खासकर बहनों आप सुन लेना हर 10 तारीख को बराबरी से आपके खाते में पैसे आ रहे हैं। इस बार तो और जल्दी हम पैसे देने वाले हैं, क्योंकि अगला महीना महाशिवरात्रि और होली का है। कई त्योहार हैं। खर्चे की जरूरत पड़ेगी। इसलिए एक मार्च को आपके खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे।  

जून 2023 में शुरू हुई थी योजना, इस बार बहनों को मिलेगी 10वीं किस्त 
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना मई 2023 में शुरू की थी। 21 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया था। 10 जून 2023 को योजना की पहली किस्त बहनों के खाते में डाली गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर शिवराज ने योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी थी। अभी योजना के तहत हर महीने बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाते हैं। घोषणानुसार यह राशि हर महीने की 10 तारीख को भेजी जाती है, लेकिन इस बार त्योहार को देखते हुए 1 मार्च को 10वीं किस्त भेजी जाएगी। इससे पहले दिवाली के समय तय तारीख से पहले किस्त भेजी गई थी।

सीएम ने 761.54 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया 
बालाघाट में सीएम ने 761.54 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना और कन्यादान योजनाएं चलाईं। विपक्षी नेता पूछते थे कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाओगे लेकिन हमने इसका प्रबंध किया। यह भाजपा की सरकार है, कोई योजना बंद नहीं होगी। हमारा प्रधानमंत्री प्रधान सेवक है तो हम मुख्य सेवक हैं।

मोहन यादव जनजातीय समाज की संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा के रंग में रंगे नजर आए

आज बेईमानों की बोलती बंद है 
सीएम ने आगे कहा कि पहले देश में मनमोहन सिंह की नकारात्मक और भ्रष्टाचारी सरकार थी। उस दौरान सैनिकों के सिर से फुटबॉल खेलने की बात कही जाती थी। देश का सम्मान कम होने लगा था, लेकिन आज जैसे को तैसा जवाब देने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सशक्त सरकार है। अब सर्जिकल स्ट्राइक होती है। सीएम ने कहा कि अब हमें तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनानी है। आज बेईमानों की बोलती बंद है। सब जमानत पर हैं। ऐसे सभी लोग अंदर जाएंगे। जैसा बोया है, वैसा पाएंगे। 

  • सीएम मोहन यादव ने बालाघाट में 'जन आभार यात्रा' निकाली