Bhopal News : मुख्यमंत्री मोहन यादव शपथ लेने के बाद से ही सख्त तेवर अपनाए हुए हैं। कानून व्यवस्था और नियमों की अनदेखी की जहां भी शिकायत मिलती है, सीधे निलंबन की कार्रवाई करते हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री नेकी की दीवार में शराबखोरी की शिकायत मिलने पर वहां के सीएमओ को निलंबित कर दिया। वहीं भोपाल में पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए। कहा, कानून व्यवस्था में जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विकास कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

मनावर में अफसर सस्पेंड
धार जिले के मनावर नगर पालिका में नेकी की दीवार बनाई गई थी, जहां शहर के लोग अनुपयोगी सामग्री रख देते थे और जरूरतमंद लोग जरूरत के अनुसार वह सामग्री ले जाते थे। हर दिन सैकड़ों लोगों का हित होता था, लेकिन देखरेख के अभाव में नेकी की दीवार अस्तित्व विहीन हो गई। यहां असामाजिक तत्व एकत्रित होने लगे। रातभर नशाखोरी करते थे। शिकायत मिलने पर सीएम ने वहां के सीएम को हटाने के आदेश दे दिए।

देखा प्रेजेंटेशन
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव शपथ लेने के बाद कई अहम फैसले लिए हैं। भोपाल का बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) हटाने का फैसला भी अहम है। इसके लिए अफसरों से पूरा प्लान मांगा था। जिस पर अफसरों ने सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में तीन अलग अलग प्रेजेंटेशन दिए।  इस दौरान नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के अधिकारी मौजूद रहे।