MP News: भिंड जिले के मिहोना नगर परिषद् में पानी की समस्या को लेकर हरिभूमि.काम ने एक रविवार को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया था। जिसके बाद भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लिया। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन को सुधारने का काम किया जा रहा है।

दरअसल, मिहोना नगर परिषद् में पानी की समस्या से वार्डवासी काफी दिनों से जूझ रहे थे। नगर परिषद् में लगी पाइप लाइन करीब 50 साल से ज्यादा पुरानी हो गई थी, जिसके कारण कई जगहों पर पाइप फूट गई थी। वार्ड वासियों ने आरोप लगाया था कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन नगर परिषद् के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

भिंड कलेक्टर ने लिया एक्शन
सोमवार के भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश के बाद नगर परिषद् के कर्मचारियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया। नल में आ रहा गंदा दूषित पानी को चेक करने के लिये कई कर्मचारी पहुंच गए हैं। पाइपलाइन की मरम्मत करने में जुटे हुए हैं। 

पानी इतना गंदा था कि नहाया नहीं जा सकता
रविवार को कई वार्डवासियों ने पानी की समस्या को लेकर नगर परिषद् पर आरोप लगाया था, कि पानी की पाईप लाइन फूटी होने के कारण नाले का गंदा दूषित पानी घरों में पहुंच रहा है। पानी इतना गंदा है कि इससे नहाया नहीं जा सकता, लेकिन मजबूरी में पीना पड़ रहा है।

मीडिया के सामने रखी थी बात
नगर परिषद् में कोई सुनवाई नहीं होने पर लोगों ने अपनी बात को मीडिया के सामने रखकर प्रशासन से गुहार लगाई थी। मामले को देखते हुए भिंड जिले के कलेक्टर ने संज्ञान में लिया और तुरंत ही इसमें सुधार करने के लिए नगर परिषद् के कर्मचारियों के भेजा।