Logo
MP News: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने सीएम राइज, जिला उत्कृष्ट एवं मॉडल विद्यालयों के लिए शिक्षकों के चयन को लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को शिक्षकों को इस संबंध में बुलाया गया है।

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम राइज, जिला उत्कृष्ट एवं मॉडल विद्यालयों के लिए शिक्षकों के चयन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को हर जिले में काउंसलिंग के लिए शिक्षकों को बुलाया गया। वहीं अब बाकी शिक्षकों को मंगलवार को बुलाया गया है।

5887 शिक्षकों के नाम शामिल
लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने इस संबंध में दिशा निर्देश के साथ 14 हजार शिक्षकों की सूची जारी की है। इसमें 8,272 नवनियुक्त शिक्षकों के नाम शामिल हैं। वहीं 5887 उन शिक्षकों के नाम शामिल किए गए हैं, जो दो साल पहले सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना के लिए आयोजित परीक्षा पास कर चयनित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: MP News: बीयू का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल और मुख्यमंत्री यादव 94 शोधार्थियों को करेंगे सम्मानित

छह हजार शिक्षकों की पदस्थापना
प्रदेश में 2021 के आठ हजार नवनियुक्त शिक्षक और सीएम राइज स्कूलों के लिए चयनित करीब छह हजार शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी। सूची में अधिकतर संस्कृत, पर्यावरण अध्ययन और गणित विषय के शिक्षकों के नाम शामिल हैं। हालांकि इस सूची में भी कई विसंगतियां शामिल है, जिसमें सीएम राइज स्कूलों में पहले से पदस्थ शिक्षकों का नाम भी सूची में शामिल है। इन्हें भी काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

अतिशेष का मामला उलझा
स्कूल शिक्षा विभाग की अतिशेष और उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया लगातार विवादों में घिरी हुई है। शिक्षक संगठनों ने प्रक्रिया में कई विसंगतियों के आरोप लगाते हुए इसमें सुधार और जांच की मांग की है। बताया जा रहा है कि विभाग को पोर्टल अपडेट नहीं होने से शिक्षकों और जिला स्तर के अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोर्टल अपडेट नहीं होने से कई जगह ऐसे शिक्षकों को भी नियुक्ति दी जा रही है जहां पहले से शिक्षक पदस्थ है। वहीं कुछ मामले ऐसे भी हैं जहां खाली जगह होने के बाद भी नियुक्ति दिखाई जा रही है। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मामले को लेकर शिक्षक संगठनों ने जल्द ही सीएम, स्कूल शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर चर्चा करने और ज्ञापन सौंपने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: बाबा महाकाल मंदिर में लगेगी लड्डू मशीन: रुपए डालते ही भक्तों को मिलेगा प्रसाद, जानें रोज कितनी खपत

5379487