Dewas Cylinder Blast: मध्य प्रदेश के देवास में शनिवार(21 दिसंबर) की सुबह सिलेंडर ब्लास्ट के बाद हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। नयापुरा क्षेत्र के एक घर की डेयरी में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। नीचे भड़की आग और धुआं ऊपर की मंजिल तक पहुंच गया। दूसरी मंजिल पर सो रहे दिनेश कारपेंटर, उनकी पत्नी गायत्री और उनके दो मासूम बच्चों इशिका और चिराग का दम घुट गया। पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया।
दिनेश कारपेंटर के परिवार की मौत की खबर सुनकर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने बताया कि यह परिवार बेहद मिलनसार और खुशहाल था। चार लोगों की एक साथ मौत से न केवल परिवार के करीबी, बल्कि पूरा मोहल्ला सदमे में है।
संकड़े रास्ते के वजह से रेस्क्यू में आई दिक्कत
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। नगर निगम दमकल विभाग के अधिकारी अभिनव चंदेल ने बताया कि आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई। दूसरी मंजिल तक जाने का रास्ता बेहद संकरा था, जिससे रेस्क्यू टीम वहां तक नहीं पहुंच सकी। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य धुएं के कारण बेसुध हो गए और उनकी जान चली गई।
ये भी पढें: 21 December: आज का दिन छोटा और रात सबसे लंबी; जानिए World Meditation Day पर क्यों होता है ऐसा
डेयरी में रखा था डेयरी प्रोडक्ट और सिलेंडर
पहली मंजिल पर डेयरी प्रोडक्ट्स का भंडार और कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे। सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण आग तेज हो गई। फायर ब्रिगेड को मौके पर अन्य सिलेंडर भी मिले, जिससे आग बुझाने का काम और मुश्किल हो गया। मलबे और आग के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आईं, जिससे परिवार को समय पर नहीं बचाया जा सका।
ये भी पढें: रीवा के पिकनिक स्पॉट पर दरिंदगी: युवक-युवती से मारपीट, पैसे छीने, निर्वस्त्र कर वीडियो बनाकर किया वायरल
एसपी पुनीत गेहलोत मौके पर पहुंचे
हादसे की गंभीरता को देखते हुए देवास के एसपी पुनीत गेहलोत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के कारणों की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया। प्राथमिक जांच में सिलेंडर ब्लास्ट को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि डेयरी में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ।