Logo
Bhopal Metro Project: भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के चलते पुल बोगदा की आरे आने वाले 3 मार्गों का डायवर्सन किया गया है। कल रविवार 14 जुलाई से आगामी 9 अगस्त तक सड़क मार्ग पर आम लोगों की सुरक्षित यातायात व्यवस्था को देखते हुए आने वाले तीनों तरफ के मार्ग को बंद कर यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक का डायवर्सन यातायात पुलिस ने किया है।

Bhopal Metro Project: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के चलते 3 मार्गों का डायवर्सन किया गया है। शहर में रविवार 14 जुलाई से पुल बोगदा के पास नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। यहां के सड़क मार्ग पर आम लोगों की सुरक्षित यातायात व्यवस्था को देखते हुए आने वाले तीनों तरफ के मार्ग को बंद कर यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक का डायवर्सन यातायात पुलिस ने किया है।

डायवर्सन प्लान जारी
भोपाल ट्रैफिक विभाग की ओर से मार्ग परिवर्तन को लेकर जानकारी साझा की गई है। मार्ग परिवर्तन की सूचना संबंधित निर्माण कंपनी की ओर से शहर यातायात पुलिस को दी गई है। सुरक्षित यातायात अब मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 14 जुलाई से आगामी 09 अगस्त तक यातायात डायवर्सन प्लान जारी किया गया है। 

मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे
राजधानी में भारत टॉकीज से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहे, जिंसी धर्मकांटा से बोगदा पुल होकर प्रभात चौराहे, प्रभात चौराहा से (बोगदा पुल होकर) जिंसी धर्म कांटा तक एवं भारत टॉकीज तक के मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे। इन मार्गों से आवागमन करने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित किया गया है।

रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगे
रविवार से शहर के प्रभात चौराहा से बोगदा पुल होकर भारत टॉकीज की ओर जाने वाले सभी वाहनों के लिए और भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक अब प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा (अशोका गार्डन) - 80 फीट रोड़-स्टेशन बजरिया तिराहा-भारत टाकीज ओव्हर ब्रिज-संगम टाकीज तिराहा होकर भारत टाकीज और रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगे। 

प्रभात चौराहा की ओर आवागमन
इस तरह भारत टाकीज और रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 से प्रभात चैराहा की ओर आवागमन करने के लिए संगम टाकीज तिराहा-भारत टाकीज ओव्हर ब्रिज-स्टेशन बजरिया तिराहा-80 फीट रोड़-परिहार चैराहा(अशोका गार्डन) से प्रभात चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

मैदा मिल रोड़ से जिंसी धर्म कांटा होकर आवागमन
हल्के वाहन या दो पहिया वाहन चालक मैदा मिल रोड़ से जिंसी धर्म कांटा होकर भारत टाकीज की ओर आवागमन करने वाले वाहन मैदा मिल रोड़, स्लाटर हाउस, जिंसी धर्म कांटा, जिंसी पुलिस चौकी, नीम वाली सड़क से शिव मंदिर, पुल पात्रा से भारत टाकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे। वहीं भारत टाकीज से मैदा मिल रोड़ की ओर आवागमन करने के लिए भारत टाकीज, पुल पात्रा, शिव मंदिर, नीम वाली सड़क, जिंसी पुलिस चैकी, जिंसी धर्म कांटा, स्लाटर हाउस होकर मैदा मिल की ओर आवागमन कर सकेंगे।

यातायात के नियमों का पालन
याता पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। अत्यंत आवश्यक होने पर ही परिवर्तित मार्गो का उपयोग करें क्योंकि उक्त मार्गो पर यातायात का दबाव अधिक रहेगा। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

5379487