MP Weather Update : मध्यप्रदेश में प्री-मानसून के चलते ज्यादतर जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल में मंगलवार से बरसात का सिलसिला चल रहा है, दिन में हुई तेज बारिश के बाद हल्की बूंदे देर रात तक अलग अलग क्षेत्रों में गिरती रहीं। बुधवार को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों के छाने से मौसम में पूरी तरह ठंड़ा बना हुआ है।

तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश को ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी है। छिंदवाड़ा, जबलपुर, बैतूल, सहित अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है। इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा चलने और अच्छी बारिश की संभावना बनी है। इसके विपरीत प्रदेश के अन्य जिलों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है।

ग्वालियर सबसे गर्म जिला बना है
भोपाल, विदिशा, सहित आसपास के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ग्वालियर अब तक सबसे गर्म जिला बना है, यहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पृथ्वीपुर जिले में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 42.4 डिग्री, सीधी में 42.2 डिग्री, शिवपुरी में 42 डिग्री, चित्रकूट में 41.7 डिग्री, गुना में 41.5 डिग्री, बिजावर में 41.2 डिग्री, खजुराहो में 41 डिग्री और जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति
प्रदेश के ग्वालियर संभाग के जिलों के लोगों को फिलहाल गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान से आ रही हवा के चलते इन क्षेत्रों में तापमान के अंकों में ज्यादा गिरावट नहीं हो पाई है। वहीं भोपाल और इसके आसपास के जिले में हो रही अच्छी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी देखी जा रही है। 

प्रदेश में मानसून प्रवेश कर सकता है
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और  गुरूवार को प्रदेश में मानसून प्रवेश कर सकता है। मानसून के प्रवेश के पहले अच्छी बारिश से अब मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज आंधी चल सकती है। इसके साथ ही अच्छी बारिश भी गरज-चमक की होने की संभावना बनी हुई है।