MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सरकारी विभाग में पदस्थ एक इंजीनियर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया। भ्रष्टाचार में लिप्त इंजीनियर ने सड़क का निर्माण कराने वाले ठेकेदार से एक्सटेंशन के नाम पर 10 लाख रुपए की डिमांड रखी थी। जिसे अब लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया है।

8 सड़कों के एक्सटेंशन के नाम पर रिश्वत
मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के संभागीय मुख्यालय में पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरसी तिरोले जिले में बनने वाली 8 सड़कों के एक्सटेंशन के नाम पर संबंधित ठेकेदार को पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था। इंजीनियर तिरोल संबंधित ठेकेदार से 10 लाख की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त से कर दी।

लोकायुक्त ने बिछाया जाल
मामले की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाते हुए ठेकेदार को इंजीनियर तिरोले के सरकार आवास पर 10 लाख नकद रुपए के साथ भेजा। इंजीनियर ने जैसे ही नोटों को हाथ में लिया, उसके तुरंत बाद ही वह लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया। इंजीनियर तिरोले की गिरफ्तारी से लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अन्य अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए हैं।  

बैतूल निवासी ठेकेदार की शिकायत
आरोपी इंजीनियर तिरोले विभाग में अधीक्षण यंत्री के पद पर पदस्थ था। इंजीनियर की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी लोकायुक्त की ओर से जानकारी दी गई कि 27 जुलाई  शनिवार को बैतूल जिले के रहने वाले ठेकेदार ने इस मामले में शिकायत की थी। ठेकेदार की फर्म मुलताई और भैंसदेही में 8 सड़कों का निर्माण कर रही है। इन निर्माण कार्यों के बचे कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण इंजीनियर तिरोले के पास लंबित था। इसी एक्सटेंशन के बदले तिरोले ने ठेकेदार से भारी भरकम राशि की मांग की थी।