Fashion-show : भोपाल के गौहर महल में आयोजित चार दिवसीय परी बाजार का तीसरा दिन फैशन शो और बतोलेबाजी के नाम रहा। मध्यप्रदेश के फेब्रिक, प्रिंट और वीविंग्स पर आधारित यह फैशन शो 4 राउंड में हुआ। इसमें 40 मॉडल्स ने रैंप पर बाग, चंदेरी, महेश्वरी और खादी से तैयार 40 ड्रेसेज कैरी कीं। पहला राउंड शान-ए-मध्यप्रदेश में चंदेरी महेश्वरी की साड़ियों को बाग प्रिंट के ब्लाउज के साथ स्टाइलिंग के साथ कैरी किया गया। पहले राउंड में शो स्टॉपर रहीं मनीषा आनंद।

खादी में पुरुषों का रैंप वॉक 
सेकेंड राउंड रहा टेल्स फ्रॉम द लूम, इस राउंड में चंदेरी और महेश्वरी से तैयार ड्रेसेज को इंडो-वेस्टर्स ड्रेसेज के रूप में प्रेजेंट किया गया। यह पहला मौका था जब चंदेरी और महेश्वरी जैसे फ्रेब्रिक, इनकी आमतौर पर सिर्फ सूट या साड़ियां ही तैयार होती हैं, इन्हें वन-पीस और गाउन और वेस्टर्न वियर्स में कैरी किया गया। इस राउंड में शो स्टॉपर रहीं मनीषा डबराल। तीसरा राउंड पुरुषों को डेडिकेटेड रहा, जिसमें खादी के परिधान कैरी किए गए। खादी राउंड में विवेक नीखरा शो स्टॉपर बने। जबकि, तीसरा राउंड परी बाजार की थीम को डेडिकेटेड बाग प्रिंट पर रहा, इस राउंड की शो स्टॉपर बनीं रीनू यादव। फैशन शो को  फैशन डिजाइनर तजवार खान ने क्यूरेट किया। 
 

Fashion show in Bhopal, design dresses

यह गतिविधि भी बनी विशेष आकर्षण
अतरंगी बतोलेबाजी में शहर पर चर्चा परी बाजार की शाम केनी ओबेरॉय की बतोलेबाजी के नाम रही। अतरंगी बतोलेबाजों में इस सत्र में सिंगर, कम्पोजर लिरिसिस्ट सादू, शहर की पहली फूड ब्लॉगर मुद्रा केसवानी और स्टैंडअप कॉमेडियन प्रकाश पगारे शामिल हुए।