Logo
बुदनी के शाहगंज में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से कहा-कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। शिवराज की बातें सुनकर बहनें गले लगकर राे पड़ीं।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी के शाहगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ-जा सकते हैं, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता। शिवराज ने कहा, कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा यार...। कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है, लेकिन जरूर किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। शिवराज सिंह की बातें सुनकर लाड़ली बहनें गले लगकर रो पड़ीं। 

 'मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे' 
शिवराज सिंह ने अपने एक्स पर बुधवार को Tweet कर लिखा है कि मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों। आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आए या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये। आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।

'तुन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चिंता मत करना, मेरी जिंदगी आपके लिए, जनता जनार्दन के लिए, मेरी बहनों के लिए है, मेरे बेटे-बेटियों के लिए है। इस धरती पर इसलिए आया हूं कि तुम्हारी जिंदगी में कोई तकलीफ नहीं रहने दूंगा। तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। 

'हमने जो कहा है वो करेंगे'
शिवराज ने कहा कि मैं बहुत गंभीरता से कह रहा हूं, तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा। क्या इतने छोटे बच्चे कभी सभा में आते हैं? ये अपने मामा के लिए आए हैं। बहनों की योजनाएं भी जारी रहेंगी और भांजे-भांजियों के कल्याण में भी कोई कसर नहीं रहेगी। चाहे गरीब हो, किसान हो, हमने जो कहा है वो करेंगे। लाड़ली बहना के लिए जो कहा है वो करेंगे। सरकार बीजेपी की है, कांग्रेस की थोड़ी है। सरकार काम करेगी। लाड़ली बहनों के साथ-साथ लाड़ली बहना आवाज योजना, प्रत्येक परिवार एक रोजगार जैसी योजनाओं को सरकार आगे बढ़ाएगी। किसानों के लिए जो वचन दिए वो भी पूरे होंगे।

5379487