Global Investors Summit: मध्य प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में इंदौर को बड़ी सौगात मिली है। इस दौरान इंदौर से 5 विमान चलाने का समझौता हुआ है। एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के एमडी अलोक सिंह ने मप्र विमानन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार के साथ एमओयू साइन किया। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू की उपस्थित रहे।
MOU के अनुसार, इंदौर से 3 इंटरनेशनल फ्लाइट और 2 डोमेस्टिक फ्लाइट चलाई जानी हैं। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के डेवलपमेंट के लिए इसे जरूरी कदम बताया है। कहा, इंदौर से 5 नई फ्लाइट शुरू होने से न सिर्फ एयर कनेक्टविटी बढ़ेगी, बल्कि व्यापार व्यवसाय को भी ग्रोथ मिलेगा।
इन 5 फ्लाइट्स के लिए MOU
- इंदौर-अबु धाबी इंटरनेशनल फ्लाइट
- इंदौर-बैंकॉक इंटरनेशनल फ्लाइट
- इंदौर से पटना डोमेस्टिक फ्लाइट
- इंदौर से कोचीन डोमेस्टिक फ्लाइट
- इंदौर से वाराणसी डोमेस्टिक फ्लाइट
ड्रोन सेक्टर में बड़ा निवेश का अच्छा मौका
नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन ने कहा, ड्रोन सेक्टर में बड़ा निवेश का अच्छा मौका है। मध्य प्रदेश इस दिशा में शानदार काम कर रहा है। देश में नमो ड्रोन दीदी योजना से 6 लाख गांवों की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। हर गांव में कम से कम 10 ड्रोन होने चाहिए।
विमान सेवा से जुड़ी इन कंपनियों ने किया MOU
- फ्रेंकफिन कम्पनी ने मध्यप्रदेश में 5 एविएशन एकेडमी शुरू करने के लिए एमओयू किया है। इन एकेडमी में 6 से 7 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
- फ्लाई भारती ने उज्जैन में एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिए एमओयू किया है। इसमें 750 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
- कंपनी प्रधान एयर उज्जैन सहित एमपी के अन्य शहरों में हवाई सेवा शुरू करेगी। इसमें 150 करोड़ का निवेश होगा।
- इन एविया एविएशन कंसलटेंट जीएमबीएच ने भोपाल में मेंटीनेंस रिपेयर एण्ड ऑपरेशन (एमआरओ) सेंटर स्थापना के लिए एमओयू किया है। इसमें अभी 500 करोड़ के निवेश की संभावना है।
- एडिमिनिस्ट्रेटिव स्टॉफ कॉलेज ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग इन्सट्रीट्यूट ने भी मप्र नगरीय विकास के साथ MOU साइन किया है। यहां अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
टिकट की बुकिंग प्रक्रिया पर सवाल
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। कहा, पहला टिकट 4 हजार में मिलता है, लेकिन लास्ट टिकट 40 हजार में खरीदना पड़ता है। इसमें लिमिटेशन होना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा, मैंने खुद अपने परिवार के लिए चार-चार हजार में टिकट खरीदी है, लेकिन लास्ट में वही टिकट 2 टिकट 40-40 हजार में खरीदनी पड़ीं।