Amit Shah in Bhopal GIS: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार (25 फरवरी) को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए। कहा, हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में मजबूत नींव डाली है। इससे देश के विकास के नए आयाम खुलेंगे। पिछले 10 साल में 56 करोड़ लोगों को बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराई है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के मुख्य आतिथ्य में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का समापन समारोह @AmitShah#GISMP2025 #BhopalGIShttps://t.co/zvMXtg8azP
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 25, 2025
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। निवेशकों ने MoU साइन भी कर लिए। एमपी में आयोजित 7 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट काफी सफल रही हैं।
सातों रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को मिलाकर अब तक कुल 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए MoU हुए हैं : CM@DrMohanYadav51 @investindia @Industryminist1 @MPIDC #GIS4InvestInMP #GISMP2025 #BhopalGIS #InvestInMP #GISBhopal pic.twitter.com/9Wt1BBqC3F
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 25, 2025
अमित शाह ने कहा, कोई कंपनी एक्सपेंशन के लिए जब स्थान तय करती है तो स्टेबल गवर्नमेंट और उसकी नीतियों का स्थायित्व उनकी सबसे बड़ी चिंता होती है। मध्य प्रदेश में स्ट्रेटेजिक लोकेशन, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रचर और अनुकूल ईको सिस्टम उपलब्ध है। निवेशकों को मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपको भरोसेमंद प्रशासन भी मिलेगा। इसलिए आइए और यहां निवेश की जिए।
Bhopal GIS में अमित शाह बोले
- अमित शाह ने कहा, पिछले 10 साल में हवाई अड्डे 74 से बढ़कर 157 हो गए हैं। आने वाले दिनों में कृषि और इंडस्ट्रियल पोटेंशियल को आगे ले जाने का काम करेंगे। AI हो या तकनीक से जुड़े अन्य सेक्टर्स की दिशा में प्रयास जारी है।
- निवेश क दृष्टि से मध्य प्रदेश बेहतर विकल्प है। बिजली, पानी और सड़क को लेकर जो मध्य प्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था, बीजेपी सरकार ने 20 साल में उसे बदल कर रख दिया है। विकास के यहां बड़े काम हो रहे हैं। इस समिट ने लोकल और ग्लोबल निवेश के कई डायमेंशन अचीव किए हैं।
मध्य प्रदेश ने नया प्रयोग किया है।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) February 25, 2025
यह प्रयोग अलग-अलग राज्यों को भी दिशा दिखाने वाला है। हर क्षेत्र का अलग समिट कर प्रदेश के सामरिक विकास की दिशा को प्रमुखता से रखा गया है।
- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी#GIS4InvestInMP #GISMP2025 #BhopalGIS #InvestInMP… pic.twitter.com/rwD015sNMH - अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। 2027 तक भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। मप्र की यह समिट दोनों लक्ष्यों को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी। देश का विकास कोई एक सरकार नहीं कर सकती। केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर इस संकल्प को पूरा करेंगी।
- सीएम मोहन यादव और उनकी टीम बधई देते हुए अमित शाह ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह की कार्ययोजना बनाई है, इससे अधिकतर एमओयू जमीन पर उतरेंगे।
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्वागत किया। डीजीपी कैलाश मकवाना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा भी मौजूद रहे।