Logo
MP News: मध्यप्रदेश में धान और मोटे अनाज (मिलेट्स) फसलों की सरकारी खरीद के लिए महत्वपूर्ण तारीखें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की घोषणा की गई है। मोहन यादव सरकार ने खरीफ सीजन 2024-25 फसलों की खरीदी के लिए निर्देश दिए हैं।

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए धान और मिलेट्स फसलों की सरकारी खरीद के लिए महत्वपूर्ण तारीखें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की घोषणा की है। इससे किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने में मदद मिलेगी और पूरी प्रक्रिया को सुविधाजनक होगी। 

पंजीकरण प्रक्रिया 19 सितंबर से
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किसानों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 19 सितंबर 2024 से शुरू होगी और यह 4 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। इस दौरान किसान अपनी फसल की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। धान के अलावा ज्वार और बाजरा जैसे मिलेट्स फसलों की भी सरकारी खरीद की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: सोयाबीन किसानों को शिवराज सिंह का समर्थन: कहा-राज्य सरकार मांग करे, केंद्र MSP पर खरीदी को तैयार

पंजीकरण की प्रक्रिया
किसान अब अपने मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे पंजीकरण कर सकते हैं, जिससे उन्हें पंजीयन केंद्रों में लाइन में लगने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। राज्य सरकार ने पंजीकरण की सुविधा को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों और सहकारी मार्केटिंग संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराया है। इसके अतिरिक्त, मध्य प्रदेश किसान एप पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।

भुगतान की व्यवस्था
फसल की बिक्री से प्राप्त भुगतान सीधे किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। किसान को पंजीकरण के समय अपने बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जानकारी देनी होगी। बैंक खाता को आधार के साथ अपडेट रखना आवश्यक है। जिला कलेक्टर्स को आधार पंजीयन केन्द्रों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसान अपनी जानकारी को आसानी से अपडेट कर सकें।

यह भी पढ़ें: कृमि मुक्ति दिवस आज: भोपाल में 1 से 19 साल के साढ़े 9 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल दवा 

केंद्र सरकार का खरीदी लक्ष्य
केंद्र सरकार ने धान की खरीद के लिए 485 लाख टन का टारगेट तय किया है। इसके अलावा 19 लाख टन खरीफ मोटे की खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। खाद्य मंत्रालय ने राज्यों को बाजरा की खरीद पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है ताकि आहार पैटर्न में पोषण बढ़ाया जा सके।

5379487