MP Government Schools Opened: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल खुल गए हैं। आज से तीन दिन 20 जून तक पूरे एमपी में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। सीएम ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। मंच पर पहुंचे बच्चों में से एक छात्रा ने सीएम को सैल्यूट किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को गिफ्ट भी दिए। बता दें कि प्रदेश भर में प्रवेशोत्सव के कार्यक्रमों में सांसद, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं का तिलक कर स्वागत करेंगे।
मध्यप्रदेश का उज्ज्वल भविष्य... pic.twitter.com/DMpYKHWRXd
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 18, 2024
जानें कहां, कैसे मनाया गया प्रवेशोत्सव
भोपाल: सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए
आज बच्चों का शुभागमन हुआ
भोपाल में मोहन यादव ने कहा कि आज बच्चों का शुभागमन हुआ। कल वो क्या बनकर निकलेंगे, हम केवल कल्पना कर सकते हैं। मोदी जी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। ट्रेन गुजरने के बाद स्कूल जाया करते थे। सबसे बड़ा उदाहरण भगवान कृष्ण का है। उस समय गुरुकुल होते थे, वो 11 साल की उम्र में स्कूल आए। उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की। सीएम ने कहा कि उन्होंने उस समय जो पढ़ा, ऐसा कोई मेधावी विद्यार्थी नहीं हुआ जो इतने कम समय में इतना शिक्षित हुआ हो। उनकी सारी शिक्षा का निचोड़ महाभारत में पवित्र ग्रंथ गीता में मिलता है।
रतलाम: बच्चों को तिलक लगाकर और फूल देकर स्वागत
रतलाम के डोंगरे नगर स्थित एकीकृत शाला शासकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में प्रवेश उत्सव मनाया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ध्रुव पारखी सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को तिलक लगाकर और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। भोपाल में सुबह से तीखी धूप है। गर्मी से बच्चे परेशान हो रहे हैं। सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में छात्राएं रूमाल और पेपर्स से हवा करती नजर आईं।
टीचर्स ने बालिकाओं को फूल दिए
उज्जैन के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में टीचर्स ने बालिकाओं को फूल दिए। प्रवेशोत्सव के पहले दिन छात्राओं का तिलक किया जा रहा है। स्कूल परिसर में रंगोली बनाई गई है। उज्जैन के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 19 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम होगा।
नर्मदापुरम में तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव
नर्मदापुरम में स्कूल सत्र 2024-25 का प्रवेश उत्सव आज से शुरू हो गया है। बच्चों को तिलक लगाकर उनका प्रवेश उत्सव कराया जा रहा है। रतलाम के उत्कृष्ट हाई सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य सुभाष कुमावत और स्टाफ ने गुलाल लगाकर मंत्रोच्चार के साथ हार फूल पहनाकर विद्यार्थियों का स्वागत किया।