MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शुक्रवार को ग्रामीणों ने रेल रोको आंदोलन किया। म्याना रेलवे स्टेशन के पास 5 गांव के 500 ग्रामीणों ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक लिया। बताया कि वह खजुरी अंडरपास के नजदीक पानी भर जाने से परेशान हैं। 

ग्रामीण के विरोध प्रदर्शन के चलते करीब आधे घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा। भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन भी काफी देर तक खड़ी रही। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अफसर म्याना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर ग्रामीणों को ट्रैक से हटाया, तब जाकर ग्वालियर-भोपाल ट्रेन आगे बढ़ सकी।  

खजुरी अंडरपास में 3 माह से भरा पानी
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि अंडरब्रिज में 3 माह से पानी भरा हुआ है। लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। प्रशासन को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर रेल रोकनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: दिवाली पर ट्रिपल मर्डर: खेत पर फसल काट रहे पिता और दो बेटों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, तीनों की दर्दनाक मौत

अफसरों ने हटवाया पानी  
आंदोलन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल अफसरों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। कहा, पहले समस्या का समाधान करवाओ। अफसरों ने जब इंजन मंगाकर पानी निकलना शुरू किया, तब जाकर ग्रामीण ट्रैक से हटे। 

गुना कलेक्टर को किया निर्देशित 
ग्वालियर  कमिश्नर मनोज खत्री ने बताया कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए गुना कलेक्टर को निर्देशित किया गया है। फिलहाल, पानी निकाल दिया गया है। आवागमन भी बहाल कर दिया गया है। इस दौरान करीब आधे घंटे ट्रेन खड़ी रही।