Logo
Gurgaon pataudi palace: हरियाणा के गुड़गांव स्थित पटौदी पैलेस भोपाल के आखिरी नवाब इफ़्तिख़ार अली ने 1935 में बनवाया था। ब्रिटिश आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल और ऑस्ट्रेलियाई आर्किटेक्ट कार्ल मोल्टिज़ वॉन हेंट्ज़ ने इसे डिज़ाइन किया। सरकार पटौदी खानदान की प्रापॅर्टी शत्रु सम्पत्ति घोषित करना चाहती है।

Gurgaon pataudi palace: पटौदी परिवार के वारिश व बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की प्रॉपर्टी भोपाल ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों में भी मौजूद हैं। गुड़गांव में उनका भव्य पटौदी पैलेस है। जिसमें 150 से अधिक कमरे, स्वीमिंग पूल सहित अन्य सुविधाएं हैं। इसकी वर्तमान कीमत 800 करोड़ के करीब बताई जा रही है। पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जानते हैं। 

गुड़गांव के पटौदी शहर स्थित यह पटौदी पैलेस मुगलकालीन वस्तुकला का शानदार नमूना है। 10 एकड़ में क्षेत्र में फैले इस शाही पैलेस में सैफ और करीना अक्सर क्वालिटी टाइम बिताने के लिए जाते हैं, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद इस पैलेस के स्वामित्व पर भी विवाद खड़ा हो सकता है। 

1935 में हुआ निर्माण 
इतिहासकारों की मानें तो पटौदी पैलेस का निर्माण पटौदी परिवार के आखिरी शासक नवाब इफ़्तिख़ार अली ने 1935 में इसे कराया था। ब्रिटिश आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल और ऑस्ट्रेलियाई आर्किटेक्ट कार्ल मोल्टिज़ वॉन हेंट्ज़ ने इसे डिज़ाइन किया था। पटौदी पैलेस की विरासत काफी समृद्ध है।

नीमराना होटल्स से खरीदा 
सैफ़ अली ख़ान को यह पैलेस विरासत में मिला है। पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद सैफ अली खान ही इस पैसेल की देखरेख करते हैं। नीमराना होटल्स ने 2014 तक के लिए इसे लीज़ पर ले रखा था। सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस को दोबारा खरीदा है। 

परिवारिक संबंधों का प्रतीक 
सैफ अली खान ने एक मीडिया साक्षात्कार में बताया कि पटौदी पैलेस उनके दिवंगत पिता मंसूर अली खान और नवाब परिवार के संबंधों का प्रतीक है। आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार, पटौदी पैलेस में 150 से अधिक कमरे हैं। इसमें सात बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम और एक बड़ा डाइनिंग एरिया है। इसके अलावा इस पैलेस में आउटडोर पूल, अलग फार्मिंग एरिया और बहुउद्देश्यीय कमरे मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें: 15,000 करोड़ की शाही संपत्ति पर सरकार ने ठोका दावा, जानें सैफ अली खान से क्या है कनेक्शन

भव्यता और समृद्ध वस्तुकला की झलक 
पटौदी पैलेस की वस्तुकला काफी रोमांचित करने वाली है। इसकी ऊंची छतें, पुराने झूमर, प्राचीन फर्नीचर, अनमोल कलाकृतियां और पारिवारिक चित्रों से सजी दीवारें इसकी भव्यता में चार चांद लगाती हैं। जटिल मेहराब, विस्तृत नक्काशी और प्रभावशाली गुंबद शाही मुगल वास्तुकला को दर्शाते हैं। महल में भव्य दरबार हॉल और शाही कमरे उपलब्ध हैं। 

यह भी पढ़ें: सैफ के सवाल पर डायमंड रिंग दिखाने लगीं उर्वशी रौतेला, खूब हुईं Troll तो मांगी माफी, फिर डिलीट किया पोस्ट

पटौदी पैलेस से खास लगाव 
सैफ अली खान और करीना कपूर अपने व्यस्त शेड्यूल से दूर क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अक्सर पटौदी पैलेस जाते रहते हैं। उनके बच्चे तैमूर और जेह भी कई बार पटौदी पैलेस में देखे गए। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरें भी पैलेस की भव्यता की झलक पेश करती हैं।

यह भी पढ़ें: पटौदी पैलेस में मनी छोटे नवाब Taimur की बर्थडे पार्टी, मासी करिश्मा ने शेयर कीं पार्टी की Photos

फिल्मों में दिखती है महल की भव्यता 
पटौदी पैलेस सिर्फ़ आलीशान महल नहीं, बल्कि भारतीय इतिहास का अहम हिस्सा है। कई फ़िल्मों और प्रोजेक्ट्स में भी इसकी खूबसूरत पृष्ठभूमि देखने को मिलती है। रणबीर कपूर की एनिमल, आमिर खान की रंग दे बसंती, शाहरुख खान की वीर-ज़ारा सहित कई प्रतिष्ठित फ़िल्में यहां शूट की गई हैं। 

5379487