Gwalior crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मां और बेटियों को खंभे से बांधकर मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। डबरा के कमलेश्वर कॉलोनी में यह घटना मंगलवार (21 जनवरी) सुबह  मकान के कब्जे को लेकर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है।   

दरअसल, डबरा निवासी विजय अग्रवाल ने कमलेश्वरी कॉलोनी में मकान खरीदा है। यह मकान लीला शर्मा के बगल में स्थित है। इसे लेकर विवाद चल रहा है। विजय अग्रवाल की पत्नी कुक्की मंगलवार सुबह कमलेश्वर कॉलोनी स्थित मंदिर आई थी। यहीं पर लीला शर्मा का मकान है। लीला ने कुक्की को देखते ही भड़क गईं और बेटियों के साथ मिलकर पथराव शुरू कर दिया। 

घंटे भर मंदिर में बंद रहीं महिलाएं 
इस दौरान मंदिर में अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं। पथराव से वह डर गईं और खुद को मंदिर में कैद कर लिया। करीब घंटे भर वह मंदिर में बंद रहीं। कुछ देर बाद आसपास के लोग एकत्रित हुए और पथराव कर रहीं लीला व उसकी बेटियों (नैना व गौरी) को पकड़कर खंभे से बांध दिया। 

यह भी पढ़ें: शादी से 4 दिन पहले बेटी की गोली मारकर हत्या, पिता गिरफ्तार; Video में बताई थी परेशानी 

पुलिस मामले की जांच में जुटी 
पीड़िता ने बताया कि कुक्की अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल और उनके स्टाफ के लोगों ने खंभे से बांधकर मारपीट की है। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में पूर्व रजिस्ट्रार के घर मारा छापा, दस्तावेज खंगाल रहे अफसर, सौरभ शर्मा से लिंक

SP ने शेयर किया वीडियो
ग्वालियर पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले भी मंदिर में पथराव हुआ था। प्लॉट मालिक की शिकायत पर लीना शर्मा और उनकी बेटियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। एसपी ने घटना के वीडियो शेयर कर बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।