ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस में चढ़ने के प्रयास में नायब सूबेदार की गिरकर मौत हो गई। प्लेटफॉर्म एक पर हुई इस घटना के चलते ट्रेन को 24 मिनट तक रोका गया। इसके चलते पांच ट्रेनें लगभग एक घंटे तक लेट हो गईं।
बता दें कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर रात 8.54 बजे गोवा एक्सप्रेस आई। इस ट्रेन के कोच बी-3 में भिंड निवासी नायब सूबेदार कृष्णकांत शर्मा अपने दो बैग के साथ चढ़े, लेकिन ट्रेन जैसे ही चली वे गिर गए। इस घटना के बाद ट्रेन को रोका गया। आरपीएफ और जीआरपी के साथ डिप्टी एसएस अखिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लिया।
ये ट्रेनें एक घंटे की देरी से आईं
जीआरपी के मुताबिक, सूबेदार कृष्णकांत कहां से कहां तक जा रह रहे, इसके बारे में पता किया जा रहा है। इस घटना के बाद ट्रेन 9.22 मिनट तक प्लेटफॉर्म एक पर ही खड़ी रही। इससे प्लेटफॉर्म एक पर आने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे की देरी से आई।