भोपाल। भोपाल के ICICI बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर 4.32 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। ठगी में लिप्त चार बैंक अधिकारियों सहित 17 लोगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है। चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामला आईसीआईसीआई बैंक भोपाल के कोलार रोड स्थित ब्रांच का है। 

36 खातों में नकली सोना रखकर की थी ठगी 
कोलार थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद केस क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। क्राइम ब्रांच ने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि बैंक के चार अधिकारी और कर्मचारियों ने तीन सुनारों के साथ मिलकर 10 ग्राहकों के 36 खातों में नकली सोना गिरवी रखकर 4 करोड़ 32 लाख से ज्यादा का नुकसान बैंक को पहुंचाया गया है। इनमें से 22 खाते ऐसे निकले जिनमें नकली सोना गिरवी रखा गया था, जबकि 14 खातों में बगैर को सोना गिरवी रखे ही गोल्ड लोन स्वीकृत कर दिया गया था।

जानें कैसे मिलीभगत के बाद ठगी को दिया अंजाम 
पुलिस के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक की रीजनल हेड कंचन राजदेव और एरिया मैनेजर भानु उमरे ने मामले की शिकायत कोलार थाना पुलिस से की थी। शिकायत में बताया कि बैंक की कोलार रोड स्थित शाखा का आकस्मिक निरीक्षण और ऑडिट में पता चला कि बैंक के अधिकारी, कर्मचारी और स्वर्ण का मूल्यांकन करने वाले अधिकृत सुनार की मिलीभगत से संदिग्ध ग्राहकों ने बैंक में नकली सोना गिरवी रखा और चार करोड़ 32 लाख रुपए की चपत बैंक को लगाई है।

इन पर दर्ज हुई एफआईआर, चार गिरफ्तार 
भोपाल के कोलार रोड स्थित  ICICI बैंक के ब्रांच मैनेजर अमित पीटर, डिप्टी ब्रांच मैनेजर दीक्षा मीणा, सेल्स मैनेजर सौरभ खरे, रिलेशनशिप मैनेजर पवन सेन, सोनार राम कृष्ण सोनार राकेश सोनी, सोनार राकेश सोनी, सोनार जगदीश कुमार सोनी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बैंक शाखा कोलार रोड भोपाल के कस्टमर (गोल्ड लोन खाता धारक) मोहम्मद उमर फारुख खान, शोभित कुमार जैन, हिमांशु मालवीय, अक्षय कुमार जैन, करण सिंह, शक्ति सिंह तोमर, मीना शर्मा पति संतोषीलाल शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, रवि गुप्ता और अरुण शर्मा पर केस दर्ज किया है। मामले में क्राइम ब्रांच ने सोनार राकेश सोनी, सोनार जगदीश कुमार सोनी, शाभित कुमार जैन और अरुण शर्मा को गिरफ्तार किया है।