मधुरिमा राजपाल, भोपाल: भारतीय फैशन अपनी समृद्ध और विविध विरासत के लिए जाना जाता है, जहां प्रत्येक राज्य का अपना पारंपरिक परिधान है। देश की संस्कृति और वैभव का कुछ ऐसा ही समायोजन इनक्रेडिबल इंडिया फैशन शो के मंच पर देखने को मिला। जहां मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों की मॉडल्स ने भारतीय परिधानों के माध्यम से बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में आयोजित रानी कमलापति ट्रेड पेयर में आयोजित फैशन शो में प्रदर्शित किया। 

ये भी पढ़ें: कौन हैं सीहोर के मनोहर मेवाड़ा? जिनसे PM मोदी ने किया संवाद, जानें क्या हुई बात  

बाग, चंदेरी, खादी, महेश्वरी, ब्राइडल डिजाइन को किया प्रदर्शित 
इस दौरान फैशन डिजाइनर ने इन विभिन्न ट्रेंड्स को नए तरीकों से इंडो-वेस्टर्न टच दिया, जिन्हें मॉडल्स ने प्रजेंट किया। शो में 50 मॉडल्स ने मध्यप्रदेश के बाग, चंदेरी, खादी, महेश्वरी, ब्राइडल डिजाइन सहित अन्य ड्रेसेस को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एक्सीलेंसी टाइम एंटरटेन्मेंट के प्रबंध संचालक हरि ओम जटिया, फैमिनी मिस इंडिया प्रतीका सक्सेना बतौर सेलिब्रेटी गेस्ट उपस्थित हुईं। 

भारत का दुनिया भर की फैशन इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान
फैशन शो के मेटंर हरिओम जटिया ने कहा कि भारत का न सिर्फ फैशन इकोनॉमी बल्कि दुनिया भर की फैशन इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण बड़ा योगदान है। पुनर्निमाण, रीब्रैंडिंग, रीडिज़ाइनिंग और पश्चिम के दृष्टिकोण को अपनाकर, भारतीय डिजाइनरों ने भारत को दुनिया में लाने का एक लंबा सफर तय किया है।