भोपाल। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव पत्नी तान्या वाधवा के साथ दर्शन करने पहुंचे। दोनों ने जल चढ़ाकर महाकाल का आशीर्वाद लिया। तड़के चार बजे भस्म आरती में शामल हुए। दर्शन के बाद उमेश ने कहा कि काफी अच्छे से दर्शन हुए हैं। जय श्री महाकाल। बता दें कि उमेश इससे पहले 20 मार्च 2023 और जुलाई 2023 में भी उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। इधर क्रिकेटर कुलदीप यादव ने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए। 

IPL से पहले तेज गेंदबाज ने किए दर्शन 
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल शुरू होने से पहले शनिवार को महाकाल के दर्शन किए। पत्नी तान्या वाधवा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे। देहरी से जल चढ़ाकर महाकाल का आशीर्वाद लिया।

बागेश्वर धाम सरकार ने एक्स पर पोस्ट 
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव यादव बागेश्वर धाम पहुंचे। कुलदीप ने बालाजी सरकार के दर्शन किए और पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री के साथ बैठक बातचीत की। बागेश्वर धाम सरकार ने एक्स पर कुलदीप के फोटो शेयर कर लिखा है कि चाइनामैन के से सुविख्यात क्रिकेटर कुलदीप यादव भारतवर्ष के लिए क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करने के कारण कन्या विवाह महोत्सव में नहीं आ पाए। आज बालाजी सरकार और पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने आए हैं। 

बाबा महाकाल ने त्रिनेत्र धारण किया
शनिवार को जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। चंदन, सूखे मेवों, भांग​​ और आभूषणों से बाबा महाकाल का राजा स्वरूप दिव्य श्रृंगार किया गया। महाकाल ने त्रिनेत्र धारण किया।