Logo
त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। जी हां रेलवे दीवाली और छठ पर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसके लिए जल्द शेड्यूल जारी किया जाएगा।

भोपाल। दीवाली और छठ पूजा पर घर जाने के वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने ऑल इंडिया लेवल पर 10 हजार फेस्टिवल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 

इसी क्रम में भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 2 दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है, जिसका शेड्यूल अगले दो दिनों में जारी होने जा रहा है। यूपी से महाराष्ट्र के रास्ते भोपाल होकर गुजरने वाले फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या मिलाकर भोपाल से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को 50 से ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिल सकेगी। रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि बगैर रिजर्वेशन यात्रा करने वाले मुसाफिरों को भी बैठने लायक जगह उपलब्ध कराई जा सके।

इसे भी पढ़ें: उज्जैन में बारिश का तांडव: महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, 2 की मौत; कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका

मंडल अपने स्तर पर करेंगे निर्णय
पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अंर्तगत भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल आते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि देशभर में दीपावली और छठ पूजा के दौरान 12,500 विशेष ट्रेनों का संचालन करने की मंजूरी दी गई है। इसके अतिरिक्त 2024-2025 में 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में त्योहार के मौके पर प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। रेलवे ने मंडलों को कहा है कि वो अपने स्टेशन और यात्रियों की भीड़ का आंकलन कर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Manit News: मैनिट में इंटर-सिटी क्विजिंग चैलेंज 29 सितंबर से शुरू, एमपी के इन शहरों में होंगे आयोजन

  • इन रूट की गाड़ियों में भारी भीड़

राजस्थान की ओर जाने वाली गाड़ियां
20845 बिलासपुर-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22613 अनुवर्त सुपरफास्ट एक्सप्रेस
भोपाल से गोरखपुर
22534- गोरखपुर एक्सप्रेस
22538- कुशीनगर एक्सप्रेस
15068- मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस
दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियां
12137-पंजाब मेल
12649- संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
12155- भोपाल एक्सप्रेस
भोपाल से बिहार जाने वाली गाड़ी
19321 इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
01665-हबीबगंज-अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस
22911- शिप्रा एक्सप्रेस
भोपाल से लखनऊ जाने वाली ट्रेनें
12534- पुष्पक एक्सप्रेस
12522- राप्ती सागर एक्सप्रेस
15024- यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
गुजरात की तरफ जाने वाली ट्रेनें
19484- भुज एक्सप्रेस
11464- सोमनाथ एक्सप्रेस
19490- गोरखपुर एडीआई एक्सप्रेस

jindal steel jindal logo
5379487