Logo
मध्यप्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल जारी है। मंगलवार रात 4 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। विदिशा एसपी समीर यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नारकोटिक्स एडीजी जयदीप प्रसाद को एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर पदस्थ किया गया है।

IPS transfer: मध्यप्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल जारी है। मंगलवार रात 4 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। विदिशा एसपी समीर यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नारकोटिक्स एडीजी जयदीप प्रसाद को एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर पदस्थ किया गया है।

मंगलवार 9 जनवरी को हुए इस फेरबदल में आदर्श कटियार को एडीजी दूरसंचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदर्श कटियार 3 साल से इस पद पर पदस्थ थे। तीन साल से ज्यादा एक ही स्थान पर रहने वालों का तबादला अधिक किया जा रहा है। उज्जैन एसपी रहे जयदीप प्रसाद को एडीजी नारकोटिक्स से एडीजी इंटेलिजेंस में पदस्थ किया गया है। जयदीप प्रसाद 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
 

IPS transfer
IPS transfer list


समीर यादव को मिली सीएम सिक्योरिटी की जिम्मेदारी
विदिशा एसपी रहे समीर यादव को अब सीएम सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है। समीर यादव पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाए गए हैं। समीर यादव के पूर्व सीएम सिक्योरिटी की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी अजय पांडेय को दी गई थी। अजय पांडेय को सेनानी 23 वीं वाहिनी बटालियन भोपाल में पदस्थ किया गया है।

 

5379487