Assistant Professor Attack in Betul: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में असिस्टेंट प्रोफेसर पर जानलेवा हमला हुआ है। जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पदस्थ सहायक प्राध्यापक नीरज धाकड़ पर पांच लोगों ने पहले आंखों में मिर्ची झोंकी फिर लोहे ही रॉड से जमकर मारपीट की। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सहायक प्राध्यापक नीरज धाकड़ जे एच कॉलेज के संस्कृत विभाग में शुक्रवार दोपहर छात्रों से चर्चा कर रहे थे। तभी पांच-सात युवक उनके कक्ष में घुस गए। उनकी आंख में मिर्च पाउडर डालकर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान अन्नु ठाकुर के रूप में की है। 

कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में हमलावरों के लाठियां के कैद हो गए है। हैरानी की बात यह कि पिटाई के दौरान उन्हें कोई बचाने तक नहीं आया। सहायक प्राध्यापक जब बेहोश होकर गिर गए तो हमलावर भाग निकले। बाद में स्टाफ के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज जारी है। नीरज के सिर हाथ व पैर में चोट आई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।

प्रोफेसर का अन्नू ठाकुर से एक महीने पहले विवाद हुआ था। आरोपी संस्कृत विभाग से प्रोफेसर की सील और लेटरहेड लेकर भाग रहा था। जिसे प्रोफेसर ने पकड़ लिया। इस दौरान दोनों में झूमा झटकी हुई थी। 

हरियाणा के रोहतक में भी पिछले दिनों एक प्रोफेसर पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था। वह जसिया गांव के राजकीय महाविद्यालय में पदस्थ हैं। लड़कियों के शौचालय के पास घूम रहे छात्रों से पूछताछ की तो आरोपी ने चाकू मार दिया। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है।