Logo
 प्रदेश कांग्रेस नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को भोपाल में भारी स्वागत के बीच पीसीसी दफ्तर आकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला। 

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को भोपाल में भारी स्वागत के बीच पीसीसी दफ्तर आकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला। 

'वादे पूरे नहीं किए सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस'
वहीं पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करते ही जीतू पटवारी ने कहा, "बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के वायदे पूरे नहीं किए तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी। बहनों को तीन हजार रुपये मिलने चाहिए, किसानों को 2700 रुपये गेहूं के मिलने चाहिए, सिलेंडर 450 रुपये का मिलने चाहिए."

Image

भोपाल में जीतू पटवारी का रोड शो
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल में रोड शो भी किया। रोड शो बैरागढ़ से शुरू हुआ, जो पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक चला। यहां वे पदभार ग्रहण किया।

 रोड शो में उमड़ी भीड़, खूब हुआ स्वागत 
पटवारी मंगलवार को पहले इंदौर उज्जैन पहुंचे और वहां भगवान महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चन कर महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद देवास, सीहोर होते हुए भोपाल पहुंचे। राजधानी में शाम 7.30 बजे पटवारी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भोपाल के संत हिरदारम नगर से रैली  की शुरुआत हुई जो कांग्रेस प्रदेश कार्यालय तक पहुंची। जगह-जगह जीतू का स्वागत किया गया।  

Image

बुलडोजर से फूलों की वर्षा  
जीतू पटवारी शाम 4 बजे देवास पहुंचे। कांग्रेस  नेता और समर्थकों ने बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। पटवारी ने स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर आभार जताया। 

जानिए कौन है जीतू पटवारी?
जीतू पटवारी इंदौर के पास राऊ विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। हाल ही में हुए चुनाव में जीतू पटवारी 35,500 वोट के अंतर से हार गए थे। जीतू के पिता भी कांग्रेस में रह चुके हैं और उनके दादा आजादी से पहले की कांग्रेस में थे। 

ओबीसी चेहरा के साथ मालवा-निमाड़ क्षेत्र में प्रभाव 
हार के बाद भी जीतू पटवारी को कांग्रेस ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। मध्य प्रदेश में करीब 51 फीसदी ओबीसी हैं और जीतू पटवारी भी ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं एमपी के नए सीएम मोहन यादव और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आते हैं।

jindal steel jindal logo
5379487