भोपाल। प्रदेश कांग्रेस नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को भोपाल में भारी स्वागत के बीच पीसीसी दफ्तर आकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला।
आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेशभर से पधारे परिवारजनों को संबोधित किया।https://t.co/km9bmUUjAt
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 19, 2023
'वादे पूरे नहीं किए सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस'
वहीं पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करते ही जीतू पटवारी ने कहा, "बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के वायदे पूरे नहीं किए तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी। बहनों को तीन हजार रुपये मिलने चाहिए, किसानों को 2700 रुपये गेहूं के मिलने चाहिए, सिलेंडर 450 रुपये का मिलने चाहिए."
भोपाल में जीतू पटवारी का रोड शो
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल में रोड शो भी किया। रोड शो बैरागढ़ से शुरू हुआ, जो पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक चला। यहां वे पदभार ग्रहण किया।
नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का क़ाफ़िला भोपाल पहुँचा, जगह जगह पर कार्यकर्ता और समर्थक जीतू पटवारी जी का स्वागत कर रहे हैं।
— MP Congress (@INCMP) December 19, 2023
“जय कांग्रेस, जय मध्यप्रदेश” pic.twitter.com/COj2orBc31
रोड शो में उमड़ी भीड़, खूब हुआ स्वागत
पटवारी मंगलवार को पहले इंदौर उज्जैन पहुंचे और वहां भगवान महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चन कर महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद देवास, सीहोर होते हुए भोपाल पहुंचे। राजधानी में शाम 7.30 बजे पटवारी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भोपाल के संत हिरदारम नगर से रैली की शुरुआत हुई जो कांग्रेस प्रदेश कार्यालय तक पहुंची। जगह-जगह जीतू का स्वागत किया गया।
बुलडोजर से फूलों की वर्षा
जीतू पटवारी शाम 4 बजे देवास पहुंचे। कांग्रेस नेता और समर्थकों ने बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। पटवारी ने स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर आभार जताया।
देवास के कांग्रेसजनों का इस असीम स्नेह के लिए धन्यवाद 🙏 pic.twitter.com/Dj9swdV8bP
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 19, 2023
जानिए कौन है जीतू पटवारी?
जीतू पटवारी इंदौर के पास राऊ विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। हाल ही में हुए चुनाव में जीतू पटवारी 35,500 वोट के अंतर से हार गए थे। जीतू के पिता भी कांग्रेस में रह चुके हैं और उनके दादा आजादी से पहले की कांग्रेस में थे।
ओबीसी चेहरा के साथ मालवा-निमाड़ क्षेत्र में प्रभाव
हार के बाद भी जीतू पटवारी को कांग्रेस ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। मध्य प्रदेश में करीब 51 फीसदी ओबीसी हैं और जीतू पटवारी भी ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं एमपी के नए सीएम मोहन यादव और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आते हैं।