Train Accidents in MP : मध्य प्रदेश में दो बड़ी रेल दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इनमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा। पहली घटना कटनी स्टेशन की है, जहां मालगाड़ी के 5 डिब्बे बेपटरी हो जाने से ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। दूसरी घटना खंडवा जिले की है। यहां एक डबल डेकर गुड्स ट्रेन गलत रूट पर दौड़ती रही।
5 डिब्बे पटरी से उतरे
कटनी रेलवे स्टेशन में सोमवार दोपहर 3 बजे मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस रेल हादसे से हावड़ा-मुंबई रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। जबलपुर-कटनी रूट पर काफी देर तक ट्रेनों का आवागम ठप रहा। कुछ ट्रेनें आउटर और कुछ ट्रेनें समीपी स्टेशनों में रोकी गईं। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे।
जबलपुर आउटर ब्रिज के पास घटना
कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से मालगाड़ी बीना की ओर जा रही थी, लेकिन जबलपुर आउटर ब्रिज के पहले उसके पांच डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। रेल दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। करीब दो घंटे तक रेल यातायात थमा रहा।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना ट्रेन हादसा: पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 37 ट्रेनें कैंसल की गई
#WATCH मुरादाबाद: रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाने के वायरल वीडियो पर डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने बताया, "एक वाहन चालक रेलवे ट्रैक पर ही गाड़ी मोड़ने लगा। ड्राइवर शायद शराब का सेवन कर रखा था। नजदीकी स्टेशन पर फोन करके ट्रेन को रुकवाया गया। रेलवे पुलिस द्वारा गाड़ी को हटवाया गया।… pic.twitter.com/LN98Ohkrhx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2025
मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया वाहन
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर वाहन चलाने का वीडियो सामने आया है। डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में रहा होगा। नजदीकी स्टेशन पर फोन कर ट्रेन रुकवा दी गई थी। रेलवे पुलिस ने गाड़ी ज़ब्त कर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज़ की है।