Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: कांग्रेस MP की 18 लोकसभा सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं। जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से विपिन जैन और शहडोल से फुंदेलाल मार्को को चुनाव लड़ाने की चर्चा है।  

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। Haribhoomi News के खास सेगमेंट 'MP की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन को हाईकोर्ट से मिला झटका
Gaurishankar Bisen Defamation Case: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बिसेन के खिलाफ लंबित मानहानि प्रकरण पर रोक लगाने से मना कर दिया है। बिसेन ने पन्ना सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय नगायच को जाति सूचक शब्द और चोर कहकर अपमानित किया था। नगायच को भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर पन्ना बैंक के बोर्ड को बर्खास्त कराया था। हाइकोर्ट ने इस मामले में कहा कि किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर किसी दूसरे का अपमान करने की घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

छिंदवाड़ा: कार में लगी आग, बाल बाल बचे लोग 
छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना जुन्नरदेव की है। फायर ब्रिगेड की टीम ने दमकल की मदद से आग पर काबू पा ली, लेकिन हादसे के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं। उन्होंने सीएनजी गैस लीकेज से हादसे की आशंका जताई है। कार भी पूरी तरह से जल गई है। 

बैतूल में प्रेमी जोड़े ने जहर पीया, हालत गंभीर 
बैतूल जिले के आवरिया निवासी 25 वर्षीय युवक और नर्मदापुरम जिले की नाबालिग लड़की ने जहर निगलकर जान देने की कोशिश की। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए तो दोनों घर से भाग गए और चिचोली के पास फोंगरिया खेत में कीटनाशक पी लिया। बेहोशी हालत में डायल-100 पुलिस ने उन्हें चिचोली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

उज्जैन में किसान की हत्या 
उज्जैन में लहसुन फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या हो गई। मंगलवार सुबह उसका शव खेत में खाट पर मिला है। किसान के सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। पुलिस जांच में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ें...

डबरा में लेडी डॉक्टर का मिला शव 
मध्य प्रदेश के डबरा में लेडी डॉक्टर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। वह डेंटल सर्जन थीं। जीआरपी पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की है। साथ ही महिला के ससुराल और मायके पक्ष वालों को सूचना दी है। पढ़ें पूरी खबर...

शिवपुरी की छात्रा काव्या धाकड़ कोटा में किडनैप 
कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर शिवपुरी की छात्रा काव्या धाकड़ का अपहरण हो गया। बदमाशों ने पिता को मैसेज कर फिरौती के रूप में 30 लाख रुपए मांगे हैं। उन्होंने हाथ-पैर और मुंह बंधी हुई लड़की की तस्वीर और खाता नंबर भेजा है।  पूरी खबर पढ़ें...

MP के 45 नर्सिंग स्टूडेंट्स को हाईकोर्ट से राहत
मध्यप्रदेश के करीब 45 नर्सिंग स्टूडेंट्स को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की जांच रिपोर्ट में अपात्र और अनफिट बताए गए 100 से अधिक नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को परीक्षा देने की सशर्त अनुमति दी गई है। जबलपुर उच्च न्यायालय के इस फैसले से मध्य प्रदेश के 45 हजार से अधिक नर्सिंग छात्र परीक्षा दे सकेंगे। 

लोकसभा चुनाव-2024; Today politcal update 

  • मध्यप्रदेश में आज कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है। दिल्ली स्थित AIC कार्यालय में शाम 4 बजे से कांग्रेस CEC की बैठक है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं की सहमति के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है। कांग्रेस को MP की 18 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है। जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से विपिन जैन व शहडोल से फुन्देलाल मार्को को लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है।  यहां...देखेें प्रत्याशियों के नाम...
  • छिंदवाड़ा प्रवास पर विजयवर्गीय: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के कार्यक्रम जारी हैं। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा प्रवास पर हैं। वह छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव, सौसर, पांढुर्णा में कार्यकर्ताओं की बैठक कर जीत का मंत्र देंगे।
  • वीडी शर्मा बुंदेखंड दौरे पर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सागर प्रवास पर हैं। वह यहां युवा नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद नरियावली विधानसभा की कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बंडा विधानसभा में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन और पन्ना में रात्रि विश्राम करेंगे।
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कर लोकसभा चुनाव के लिए जरूरी जानकारी और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराएंगे। 16 मार्च से आचार संहिता प्रभावशील है, ऐसे में क्या क्या सावधानियां बरतनी है। इसे लेकर भी समझाइश देंगे। 
  • भाजपा नेताओं ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पहले चरण में मतदान वाली MP की सीटों के लिए चुनावी रणनीति तैयार की। मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी और मंडला के नेताओं से चर्चा की। इस दौरान छिंदवाड़ा में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर सहमति के साथ 20 मार्च को सीधी और 27 को बालाघाट छिंदवाड़ा में नामांकन कराने निर्णय लिया गया। नामांकन रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। 

मध्य प्रदेश में मौसम अपडेट 
मध्यप्रदेश में मंगलवार दोपहर मुलताई, छिंदवाड़ा और डिंडौरी में तेज हवा के साथ बारिश हुइ। इस दौरान बेर के आकार के ओले भी गिरे हैं। ओलावृष्टि से गेहूं और टमाटर की फसल को नुकसान है। मौसम विभाग ने जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में ओले और बारिश का अलर्ट है। सोमवार को अनूपपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा में ओलावृष्टि हुई थी। मंगलवार को भी कई जिलों में बेमौसम बारिश के साथ ओले और आंधी की आशंका है। अनूपपुर और डिंडोरी जिले में रेड अलर्ट है। यहां 30 से 60Km प्रति घंटे की स्पीड से आंधी चलने का अनुमान... मौसम की खबर पढ़ें   

5379487