Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की खबरें; MP Live Update 

  • रतलाम के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में छापा
    रतलाम के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में रविवार दोपहर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अफसरों ने छापा मारा है। प्रशासनिक टीम ने स्कूल से बड़ी संख्या में बुक और यूनिफॉर्म जब्त की है। इनमें एनसीईआरटी की एक भी किताबों नहीं थीं। तहसीलदार ऋषभ ठाकुर व जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन पहुंचकर ​जगदीश मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही महाप्रभु जगन्नाथ की दर्शन-पूज कर देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।  
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन और इंदौर दौरे पर रहेंगे। उज्जैन के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीएम सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे। वहां अहिल्या देवी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ करेंगे। बीएसएफ बीजासन में पौधारोपण के बाद दोपहर 12.10 बजे भोपाल रवाना होंगे। 12.50 बजे रविंद्र भवन में बीजेपी की प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे। 
  • भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार सुबह 11 बजे भोपाल के रविंद्र भवन सभागार में होगी। इसमें भाजपा की जीत व राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रस्ताव रखे जाएंगे। केंद्रीय मंत्री और सभी सांसदों का सम्मान होगा। कार्यसमिति बैठक में पहली बार 1099 मंडलों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी 
  • बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सभी के डिजिटल पंजीयन किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी शामिल होंगे। 
  • प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी इंचार्ज भंवर जितेंद्र सिंह रविवार को भी पदाधिकारियों से संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अलग-अलग कमेटियों की बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर मंथन होगा। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह 8 जुलाई को अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार भी करेंगे।   
  • छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। इसमें भाजपा-कांग्रेस दोनों प्रमुख दल जोर लगाए हुए हैं। कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कमलनाथ के अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगाातर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। तो वहीं भाजपा की ओर से सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद प्रचार प्रसार की कमान संभाले हुए हैं। उपचुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादाव तीन बार अमरवाड़ा जा चुके हैं।