Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- जर्जर भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र, मरम्मत के निर्देश
मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर भवनों में संचालित हैं। इस पर गंभीरता जताते हुए महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। कहा, जर्जर भवनों की मरम्मत त्वरित कराई जाए। - स्कूल एडमिशन मिलेगी छूट
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु (13 वर्ष) की अनिवार्यता में राहत दी है। 13 साल से दो-5 माह कम उम्र होने पर भी 9वीं कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा। सरकार के इस फैससे से 15 हजार से अधिक बच्चों को फायदा मिलने की उम्मीद है। - लोकसभा व विधानसभा स्पीकर आज इंदौर में
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार 9 जुलाई को इंदौर प्रवास पर हैं। वह यहां 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में शामिल होंगे। बिजासन फारेस्ट कैम्प में सुबह 10.50 बजे पौधरोपण करेंगे। - अमरवाड़ा विधानसभा में मतदान कल
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव का शोर थम गया। 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से वोटिंग है। प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टू डोर संपर्क कर वोटर्स को रिझा रहे हैं। - ग्वालियर में कान्ट्रेक्टर से 28 लाख की ठगी
ग्वालियर में ठेकेदार से 28 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में रहने वाले कांट्रेक्टर को शेयर बाजार में निवेश करने और कुछ समय में करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर जालसाजों ने यह राशि ठगी है। ठगी का खुलासा उस समय हुआ, जब ठेकेदार ने शेयर बेच कर अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करना चाहा। - भिंड की बैसली नदी में बाढ़
भिंड जिले की बैसली नदी में उफान के चलते मेहगांव क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ के हालात हैं। लोगों को कमर तक पानी में घुसकर आना-जाना पड़ रहा है। रोजमर्रा जरूर की चीजें उन्हें नहीं मिल पा रहीं। इन गांवों में बीमारी फैलने की आशंका है।