Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • नकारात्मक राजनीति और झूठ से भ्रमित कर रहा विपक्ष 
    संसद में सोमवार को बजट पर अपनी बात रखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, विपक्ष केवल नकारात्मक राजनीति और झूठ फैलाकर देश को भ्रमित कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के हित के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। बजट सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी, विकासोन्मुखी तथा अमृतकाल के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है।
  • बालाघाट में बाढ़ में डूबा फिल्टर प्लांट, 18 गांवों में पेयजल संकट 
    बालाघाट के भटेरा गांव स्थित जल निगम का फिल्टर प्लांट पिछले 8 दिन से बाढ़ के चलते ठप है। मंगलवार को आई बाढ़ में यह फिल्टर प्लांट डूब गया था, जिस कारण सभी मोटरें, ट्रांसफार्मर और तकनीकी उपकरण खराब हो गए। लिहाजा, फिल्टर प्लांट से जुड़े 18 गांव के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। 
  • सावन सोमवार का हिंदू परंपरा में विशेष महत्व है। आज सावन का का दूसरा सोमवार है। शिवभक्त व्रत-पूजा और शिव अभिषेक करेंगे। शिवमंदिरों में भारी भीड़ रहेगी। सावन महीने की शुरुआत भी 22 जुलाई को सोमवार से हुई थी। 
  • उज्जैन में बाबा महाकाल दूसरी सवारी निकाली जा रही है। महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश रूप में भक्तों को दर्शन देंगे। 350 पुलिस जवान बैंड पर प्रस्तुति देंगेद्ध। छिंदवाड़ा के लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे। 
  • बाघ दिवस पर सम्मानित होंगे 10 वनकर्मी 
    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव बाघ का रेस्क्यू करने वाले SDO सहित 10 वन कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में यह सम्मान होगा। दरअसल, रायसेन व उसके आसपास के इलाके में दशहत का पर्याय बने बाघ का रेस्क्यू कान्हा और सतपुड़ा रिजर्व टाइगर की टीमों ने किया था।  
  • बाढ़ के हालातों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री
    मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को बाढ़ के हालातों की समीक्षा करेंगे।सीएम सुबह 11:30 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। वहां 1 बजे बाढ़ के हालातों पर समीक्षा बैठक होगी। 2 निवास पहुंचेंगे। शाम 4:15 बजे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अधिकारियों की बैठक करेंगे। इसमें संभाग स्तरीय विज्ञान मेला और नेशनल स्पेस डे की तैयारी की समीक्षा करेंगे। 23 अगस्त को यह कार्यक्रम है।
  • पूर्व मंत्री आरिफ अकील का निधन 
    वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रहे आरिफ अकील का सोमवार सुबह भोपाल की निजी अस्पताल में निधन हो गया। बेटे आतिफ अकील ने बताया, रविवार शाम को सीने में दर्द होने पर अपोलो सेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।