Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- सीवर टैंक की सफाई के दौरान 3 कर्मचारी बेहोश
इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ी घटना हो गई। यहां सीवर टैंक की सफाई करने तीन कर्मचारी दम घुटने से अचेत हो गए। पुलिस ने सीपीआर देकर उनकी सांसें लौटा ली। लोगों ने उन्हें मृत समझ लिया था। फिलहाल, तीनों कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। - सीएम ने किया सांची के प्लांट का निरीक्षण
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर स्थित सहकारी दुग्ध संघ सांची के प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट की गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही वहां कार्यरत कर्मचारियों से संवाद किया।हमारा ब्रान्ड सांची है और सांची ही रहेगा...यह दूध की क्रांति लाने का समय है... - हेल्थ ऑफ इंदौर कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित 'हेल्थ ऑफ इंदौर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी। सीएम के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वीडियो देखें -
- इंदौर में पिकअप-डंपर की टक्कर, दो की मौत
इंदौर के देपालपुर में शनिवार को पिकअप और डंपर की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप सवार ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया, बेटमा थाना क्षेत्र में रावद गांव के पास हुए इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। - अलंकरण समारोह व कवि सम्मेलन
हिंदी दिवस पर शनिवार को भोपाल के रवींद्र भवन में राष्ट्रीय हिंदी भाषा अलंकरण सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें हिंदी भाषा के साहित्य सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठित लेखकों व कवियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव बतौर अतिथि शामिल होंगे। - विक्रमादित्य के नाम पर पुरस्कार
विक्रमादित्य के नाम से न्याय के क्षेत्र में मिलेगा पुरस्कार मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार विक्रमादित्य के नाम पर पुरस्कार योजना शुरू कर रही है। 26 फरवरी से 5 जून 2025 (महाशिवरात्रि से गंगा दशहरा) तक विक्रमोत्सव मनाया जाएगा। इसमें न्याय के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। सीएम ने कहा, विक्रमादित्य ने दानशीलता, वीरता, सुशासन और न्यायप्रियता के अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। - सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 12:40 बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय हिंदी भाषा सम्मान अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। 1:40 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से इंदौर रवाना होंगे। 2 बजे इंदौर पहुंचकर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत उज्जैन में आयोजित तीर्थयात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 3 बजे वह ISBT/मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। 3:40 से 4:30 बजे तक सांची प्लांट का अवलोकन कर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। 5:30 बजे शहीद अमृतादेवी पार्क का लोकार्पण और 6:20 बजे सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण, 6:40 बजे शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय के नवीन ब्लॉक लोकार्पण, 6:55 बजे होल्कर साइंस कॉलेज में लाईब्रेरी का शुभारंभ, 7:10 बजे इंदौर से उज्जैन जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।