Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • ग्वालियर आएंगे खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया
    ग्वालियर में स्थित एशिया के सबसे बड़े खेल संस्थान LNIPE का 10वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को है। इसमें केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। स्पोर्ट्स मिनिस्टर यहां के 320 छात्रों को उपाधि वितरित करेंगे। बीपीएड और एमपीएड कोर्ट के होनहार स्टूडेंट्स को गोल्ड भी देंगे। 
  • पूर्व मंत्री मीना सिंह का धरना 
    पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक मीना सिंह ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाहर धरना प्रदर्शन किया। गुरुवार को पार्क प्रबंधन के आश्वासन के बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन खत्म किया। स्थानीय रोजगार, नई जिप्सियों को पर्यटन रोस्टर में शामिल करने, वन्य जीवों के हमले से घायल लोगों को त्वरित मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर उन्होंने 1 अक्टूबर को धरना शुरू किया था। पार्क प्रबंधन ने एक महीने में सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। 
  • मोहन कैबिनेट की अगली बैठक दमोह में 
    मोहन कैबिनेट की दूसरी डेस्टिनेशन बैठक कल 5 अक्टूबर को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होनी है। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती की राजधानी रही है। इस बैठक में प्रदेशहित व क्षेत्र विकास से जुड़े कई अहम फैसले फैसले हो सकते हैं।