Balaghat: कटंगी तहसील के ग्राम नंदोरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां खेत में बने कुएं में गिरने से एक तेंदुए की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की है, किसान रमेश ने अपने खेत में तेंदुए का शव देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें एसडीओ फॉरेस्ट बी.आर. सिरसाम और वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढार भी शामिल थे।
कैसे हुआ हादसा?
अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में या किसी जानवर का पीछा करते हुए खेत तक आ गया होगा। खुले कुएं को नहीं देख पाने के कारण वह उसमें गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
वन विभाग कर रहा है जांच
वन विभाग की टीम इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। तेंदुए के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इसके अलावा, वन्यजीव संरक्षण के दृष्टिकोण से यह भी जांच होगी कि इलाके में और तेंदुए मौजूद हैं या नहीं।
खुले कुएं वन्यजीवों के लिए खतरा
यह पहली बार नहीं है जब किसी वन्य जीव की इस तरह से मौत हुई हो। ग्रामीण इलाकों में खुले कुएं और जल स्रोत जंगली जानवरों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कुएं के चारों ओर घेराबंदी करने और सुरक्षा उपायों को अपनाने की जरूरत है।
ग्रामीणों की अपील
गांव के लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से अपील की है कि खुले कुओं को ढकने या उन पर जाल लगाने के निर्देश दिए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
देवानंद मेश्राम