Lok Sabha Election 2024 Result : मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप कर सभी 29 सीटें भाजपा ने जीत ली है। उधर ख़राब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि हम इस पर मंथन करेंगे कि कहां कमी रह गई, उसमें सुधार करेंगे।  

एमपी पीसीसी चीफ ने कहा कि चूंकी नेतृत्व मेरा पास है, इसलिए इस ख़राब प्रदर्शन और हार की जिम्मेदारी मैं सिर झुकाकर लेता हूं। उन्होंने कहा कि हम ये विचार करेंगे कि कहां कमी रह गई फिर उसमें सुधार करने के लिए मंथन करेंगे। लेकिन जो नतीजे देश की जनता ने दिए उससे साफ हो गया है कि जनता तानाशाह सरकार नहीं चाहती।

पटवारी बोले- झुकाकर आत्मसात  करता हूं
पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो हमें जनादेश मिला उसे मैं सिर झुकाकर आत्मसात  करता हूं। इसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूँ, हमें एक जुट होकर चुनाव लड़ा अब कहां कमी रह गई ये देखना होगा, लेकिन भाजप आने जिस तरह से धन बल और सरकार के बल का उपयोग किया सबके सामने है।

जनता संविधान बचाना चाहती है
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के पांच न्याय की गारंटी को स्वीकार किया, इंडी गठबंधन पर भरोसा किया, राहुल गांधी की बात पर भरोसा किया। जनता संविधान बचाना चाहती है देश बचाना चाहती है, उन्होंने आम आदमी के जीवन में प्रभाव डालने वाली बातें की जिसे जनता ने पसंद किया।