भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस आज लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। 29 में से आधी सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं। संभावना है कि कांग्रेस मंगलवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई थी। इसमें प्रदेश की 29 में से आधी सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं। बैठक में जानें किन नामों पर सहमति बनी है। बैठक खत्म होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था कि प्रदेश की 70% सीटों पर हमारे उम्मीदवार तय हो गए हैं।

इन सीटों पर इनके नाम लगभय तय 

लोकसभ सीट इनका नाम लगभय तय
छिंदवाड़ा नकुलनाथ 
सतना सिद्धार्थ कुशवाहा
टीकमगढ़     पंकज अहिरवार
बैतूल रामू टेकाम
उज्जैन     महेश परमार
सीधी कमलेश्वर पटेल
मुरैना पंकज उपाध्याय
भिंड फूल सिंह बरैया
राजगढ़ प्रियव्रत सिंह
रतलाम-झाबुआ कांतिलाल भूरिया
देवास  राजेंद्र मालवीय 

इन सीटों पर ये कर रहे दावेदारी 
नकुलनाथ छिंदवाड़ा, अजय सिंह सतना, कमलेश्वर पटेल सीधी, फुंदेलाल मार्को शहडोल, आलोक चतुर्वेदी खजुराहो, सज्जन सिंह वर्मा और विपिन वानखेड़े देवास से, महेश परमार और रामलाल मालवीय उज्जैन से, बाला बच्चन खरगोन, कांतिलाल भूरिया रतलाम, मीनाक्षी नटराजन मंदसौर, तरुण भनोत जबलपुर, ओंकार सिंह मरकाम मंडला और हिना कांवरे बालाघाट से दावेदार हैं।