भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में एमपी की 6 लोकसभा सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट ​​​​के लिए नामांकन भरे जाएंगे। बुधवार को सीधी से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने पर्चा दाखिल कर दिया है। शहडोल से भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। डॉ. राजेश मिश्रा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम मौजूद थे। 

सबसे पहले हमने सीधी से नामांकन फॉर्म भरा है  
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि लोकसभा के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हमने अपनी 29 लोकसभा सीटों में सबसे पहले सीधी से फॉर्म डॉ.राजेश मिश्रा के साथ भरा है। मेरी तरफ से भी को शुभकामनाएं। पूरे देश में जिस तरह का माहौल बना है, निश्चित रूप से भाजपा जीतने वाली है। सीधी और सिंगरौली में हम प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। 

अनूपपुर में भरा नामांकन 
शहडोल संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने अनूपपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ कुटीर और ग्रामीण उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

इन सीटों पर 27 मार्च तक भर सकते हैं पर्चा 
छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट सीटों पर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। 

जानें MP की 29 सीटों पर कब होगा मतदान

MP की इन लोकसभा सीटों पर 19 को मतदान  

लोकसभा सीट  भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी 2019 में 
सीधी डॉ राजेश मिश्रा  कमलेश्वर पटेल  रीति पाठक 
शहडोल  हिमाद्री सिंह  घोषित नहीं  हिमाद्री सिंह 
छिंदवाड़ा  विवेक साहू बंटी  नकुलनाथ  नकुलनाथ 
बालाघाट भारती पारदी  घोषित नहीं  ढाल सिंह बिसेन 
मंडला  फग्गन सिंह कुलस्ते  ओमकार मरकाम फग्गन सिंह कुलस्ते 
जबलपुर  आशीष द्विवेदी  घोषित नहीं  राकेश सिंह