Om Birla Visit MP: मध्य प्रदेश दौरे पर आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ इंदौर में पौधारोपण किया। इंदौर पहुंचे लोक सभा अध्यक्ष को यहां पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। इंदौर में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

बिजासन फॉरेस्ट कैंप समारोह में हिस्सा
बिरला शहर में बिजासन फॉरेस्ट कैंप में आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेंगे। इससे पहले उन्होंने शहर के पितृ पर्वत स्थान पर पहुंच कर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य भाजपा नेताओं के साथ पौधा रोपण किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर आशीष सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

विजयवर्गीय की भावनाएं व्यक्त
पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर ट्वीट करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। विजयवर्गीय ने लिखा कि यह धरा हमारी मां है और इस संसार में मां से बड़ा कोई नहीं। इसी भाव के साथ हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया है।



महाअभियान में आहुति देने पधारे
मंत्री विजयवर्गीय ने आगे लिखा कि इसी अभियान के निमित्त आज इंदौर पधारे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिजासन के सामने अटल वन में पौधरोपण कर कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने लिखा कि इस महाअभियान में आहुति देने पधारे लोक सभा अध्यक्ष का हृदय से धन्यवाद। पौधारोपण कार्यक्रम में कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा मध्यप्रदेश के प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र, विधायक रमेश मेंदोला,  भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटो वर्मा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।