Logo
MP Assembly Session: मध्यप्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। तीसरे दिन बुधवार (18 दिसंबर) को कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। कोई गले में शराब की माला तो कोई चाय की केतली लेकर पहुंचा।  

MP Assembly Session: मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। 20 दिसंबर तक चलने वाले सत्र के तीसरे दिन बुधवार (18 दिसंबर) को भी कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। मोहन सरकार के अनुपूरक बजट के विरोध में तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार गले में शराब की माला पहनकर पहुंचे और शराब घोटाले के आरोप लगाए। परमार ने कहा कि वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे हैं। दूसरी तरफ राजस्व की चोरी करके शराब घोटाला हो रहा है। चाय की केतली लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो मोदी जी की चाय बेचेंगे?  

सैलाना विधायक का मौन विरोध
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरना दे रहे हैं। डोडियार ने कुछ पर्चियों में अपनी बात लिख रखी है। विधायक का कहना है कि डॉक्टर के गाली देने वाले मामले में आज स्थगन प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया तो उनका माइक बंद कर दिया। विधायक सदन में बोलने नहीं देने का विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  MP विधानसभा: हाथ में कटोरा लेकर पहुंचे कांग्रेस MLA, सपा नेताओं की पुलिस से तीखी झड़प

कांग्रेस विधायक ने लगाए शराब घोटाले के आरोप 
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने प्रदेश सरकार पर शराब घोटाले के आरोप लगाए। परमार ने कहा कि आज वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे हैं। दूसरी तरफ राजस्व की चोरी करके शराब घोटाला हो रहा है। महेश ने कहा कि 2015-16 में अकेले इंदौर जिले में फर्जी चालान के माध्यम से 100 करोड़ का घोटाला हुआ था। ऐसे 15-20 सालों में 10-20 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। विधायक ने दोषी अधिकारी द्वारा शराब ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों के खाते में 22 करोड़ डालने के भी आरोप लगाए। 

Congress MLA Mahesh Parmar
Congress MLA Mahesh Parmar

चाय की केतली लेकर किया विरोध 
कांग्रेस विधायकों ने हाथ में चाय की केतली और गिलास लेकर विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी केतली लेकर पहुंचे। सिंघार ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो क्या करेगा पेट पालने के लिए? क्या मोदी जी की चाय बेचेंगे? सरकार ने दो लाख नौकरियों का वादा किया था, उसका क्या हुआ। प्रदेश में डॉक्टरों और एसआई के पद खाली पड़े हैं। सरकार भर्तियां नहीं निकाल रही है। ऐसे में युवाओं को चाय ही बेचनी पड़ेगी। विधायक सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश का युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है।  

अमित शाम ने आंबेडकर का अपमान किया
विधानसभा में प्रश्न काल खत्म होने के बाद कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कल सदन में दिए गए बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि अमित शाह माफी मांगें। उन्होंने अंबेडकर का अपमान किया है। इसका सत्ता पक्ष ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में शोर शराबा होने लगा। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने काफी देर तक समझाने की कोशिश की।

'जो सदस्य नहीं उसके पर आरोप लगाना ठीक नहीं' 
नारेबाजी नहीं रुकी तो विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। 10 मिनट बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो व्यक्ति इस सदन का सदस्य नहीं है। उसके बारे में किसी तरह का आरोप लगाना ठीक नहीं है। भविष्य में इस तरह की स्थिति नहीं बने, यह सभी को ध्यान रखना चाहिए।

5379487