उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को अपने गृह निवास उज्जैन में रोड शो किया। यह रोड शो दशहरा मैदान से शुरू होकर गोपाल मंदिर पर खत्म हुआ। सात किलोमीटर के शो में रथ पर सवार मुख्यमंत्री ने जनता का अभिवादन किया। सीएम के स्वागत के लिए पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पट गया। दो हजार से ज्यादा स्वागत मंच बनाए गए थे। इस रोड शो की कुछ अनदेखी तस्वीरें बयां कर रही हैं शो की भव्यता।
रथ पर सवार मोहन पर होती रही फूलों की वर्षा
मुख्यमंत्री मोहन यादव रथ पर सवार थे। लोगों ने जगह-जगह उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। खास यह है कि शहर में मंच कम पड़ गए तो इंदौर, देवास और आसपास के इलाकों से मंगवाकर मंच बनवाए गए।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअली #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा का उज्जैन से शुभारंभ https://t.co/xjm1Yyjfim
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 16, 2023
यहां से गुजरा सीएम के रोड शो का रथ
सीएम का रोड शो दशहरा मैदान से शुरू हुआ। सुराना पैलेस, कंट्रोल रूम तिराहा, वर्षा झोन कॉर्नर,, फ्रीगंज गुरुद्वारा, निखार फैशन, शहीद पार्क, टॉवर चौक, तीनबत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, शास्त्रीनगर ग्राउंड, विवेकानंद कॉलोनी, लोटी स्कूल चौराहा, धन्नालाल की चाल, फ्रीगंज ब्रिज, चामुण्डा माता चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसड़क, कंठाल चौराहा से सराफा होते हुए गोपाल मंदिर पर समाप्त हुआ।