Logo
MP News: मध्य प्रदेश में खाद के लिए मारामारी मची है। छतरपुर में खाद लेने के लिए कतार में लगी महिला को चार युवकों ने पीटा। रीवा में भी खाद के लिए हाहाकार मचा है। किसान रातभर जाग रहे हैं।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में खाद के लिए मारामारी मची है। छतरपुर में सोमवार (25 नवंबर) को खाद लेने के लिए महिला-पुरुष के साथ स्कूली बच्चे भी कतार में लग गए। गोदाम खुलते ही भगदड़ मच गई। इसी बीच खाद के लिए कतार में  खड़ी महिला को चार युवकों ने पीटा। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक फरार हो गए। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है। घटना सटई रोड गल्ला मंडी की है। 

जानें पूरा मामला 
छतरपुर की गल्ला मंडी में रविवार की रात को खाद पहुंचने की सूचना मिलने पर सैकड़ों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार सुबह से महिलाएं, पुरुष और स्कूली बच्चे कतार में लग गए। खाद के लिए कतार में लगी महिला को एक पुरुष ने धक्का दे दिया। इसी बात पर महिला भड़क गई और दोनों के बीच विवाद हो गया। तभी युवक के तीन साथी और आ गए। चारों ने मिलकर महिला से अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। मामला शांत होने के बाद डरी हुई महिला बिना बताए वहां से चली गई।

इसे भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा की पदयात्रा: झांसी में धीरेंद्र शास्त्री पर बुलडोजर से बरसे फूल, 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात

शिकायत मिलने के बाद होगी कार्रवाई 
मारपीट की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि महिला से मारपीट के मामले में शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत करने आता है तो कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम का कहना है कि सभी को खाद दिया जा रहा है।

4 बजे से ही लग गई कतार 
रीवा में भी खाद के लिए हाहाकार मचा है। खाद के लिए किसान रातभर जाग रहे हैं। कुछ तो खाद वितरण केंद्र में ही सो रहे हैं। करहिया मंडी में किसान सोमवार सुबह 4 बजे से खाद के लिए लाइन में लग गए। किसानों का कहना है कि हमें खाद कब तक मिल पाएगी, इसका कोई ठिकाना नहीं है।

घंटों इंतजार के बाद भी हाथ खाली 
बता दें कि रविवार को भी घंटों इंतजार के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पाई। आखिरी में लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। लोगों ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बाद हम सुनकर आए थे की अब शनिवार और रविवार को भी खाद वितरण केंद्र सुबह से शाम तक खुले रहेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इसलिए रविवार को खाद लेने के लिए आए थे। 

5379487