MP Weather Update: मध्यप्रदेश में घनघोर बारिश हो रही है। दो दिन से भोपाल, इंदौर सहित 21 जिलों में पानी बरस रहा है। डैम और तालाब ओवरफ्लो हैं। नदियां उफान पर हैं। भोपाल की सड़कों पर घुटने तक पानी भरा है। खेजड़ा बरामद में जलभराव होने पर जिला प्रशासन को बोट तक चलानी पड़ी। मौसम विभाग ने सोमवार यानी 26 अगस्त को इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, झाबुआ सहित 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, जबलपुर सहित 38 जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 26 अगस्त को अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उज्जैन, देवास, इंदौर, मंदसौर, बड़वानी, रतलाम, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, पन्ना, छतरपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हल्की बारिश 
ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, दतिया, श्योपुर, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, आगर-मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडौरी, कटनी, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

30 अगस्त से नया सिस्टम 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया रीवा संभाग के आसपास अति निम्न दाब में बदल गया है। मानसून ट्रफ खजुराहो और लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।

21 जून से तेज तो कहीं हल्की बारिश
मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अब तब सूबे में 823 मिमी यानी 87 फीसदी बारिश हो चुकी है। मंडला और सिवनी में सबसे ज्यादा 1143 मिमी तब पानी बरसा है। भोपाल, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सिवनी, निवाड़ी और सिंगरौली में सामान्य से ज्यादा पानी गिर चुका है। 

कल इन जिलों में बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने 27 अगस्त को भोपाल, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, दमोह, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना,  में हल्की बारिश और गरज-चमक रहने की संभावना जताई है।